एमएएम कॉलेज की छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा की तकनीकें
मदन अहल्या महिला कॉलेज में अभविप् की कॉलेज अध्यक्ष स्मृति सिंह के नेतृत्व में चल रहे आत्मरक्षा शिविर मिशन साहसी के पांचवे दिन प्रशिक्षक जेम्स फाइटर एवं मोनी कुमारी ने छात्राओं को आत्म रक्षा से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी।।
अभविप् की कॉलेज मंत्री आकांक्षा चौधरी ने बताया कि छात्राओं ने अबतक अपचिगी, डोरियो चिगी, नी अटेक, हुक पंच, अप चागी, एवं आरे जिरोगी सीखा है!!
प्रचार्या डॉ कु सुदामा यादव ने बताया कि छात्राएं बहुत ही मन से प्रशिक्षण ले रही है और आत्म-निर्भर बनने की ओर बढ़ रही हैं ये देख कर मुझे बहुत खुशी हो रही !! वहीं शिक्षिका डॉ मीना कुमारी एवं उपाध्यक्ष प्रतिभा झा ने प्रशिक्षकों का धन्यवाद कहा!!
रुनझुन कुमारी, अंजलि भारती, ब्यूटी कुमारी ,पूजा कुमारी अन्नू, शालिनी, स्वाति, मिनाक्षी सहित सभी छात्राओं ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की यह पहल हम सभी छात्राओं के लिए अत्यन्त लाभकारी है।।
Ещё видео!