By poll election 2018 Live News :Less voting can be harmful for BJP in the by poll election 2018 of Phulpur and Gorakhpur vidhan sabha. Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party alliance fells happy for this situation.
Will CM Yogi Adityanath save his credentials in Gorakhpur and Deputy CM Keshav Maurya in Phulpur by election result? votes counting will start very soon for by-elections, as these questions have emerged from the political corridors and the people have become obdurate. Due to the changed voting patterns, the addition of the political equation to political pundits has become difficult. In the name of exit poll, the possibility of large reversal is strong in what is known to the people of Gorakhpur and Phulpur.
क्या योगी बचा पाएंगे अपनी साख ? #ByPolls2018 | Gorakhpur | Phulpur |
क्या कम वोटिंग फूलपुर और गोरखपुर के उपचुनाव में बीजेपी के लिये नुकसानदेह साबित होने वाली है ? क्या इससे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को खुश होना चाहिये ? क्या सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में और डिप्टी सीएम केशव मौर्य फूलपुर में अपनी साख नहीं बचा पाएंगे ? उपचुनाव के वोटों की गिनती का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, ये सवाल सियासी गलियारों से निकलकर लोगों की जुबान जद हो गए हैं। बदले हुए वोटिंग पैटर्न के चलते राजनीतिक पंडितों के लिये भी सियासी समीकरण का जोड़-घटाव मुश्किल हो गया है। एग्जिट पोल के नाम पर गोरखपुर और फूलपुर की सियासत को नजदीक से जानने वाले जो बता रहे हैं उसमें बड़े उलटफेर की संभावना प्रबल है।
================================
लोकमत हिंदी न्यूज़ का फेसबुक पेज लाइक करें -
[ Ссылка ]
====================================
लोकमत हिंदी न्यूज़ को ट्विटर पर फॉलो करें - [ Ссылка ]
=========================================
लोकमत हिंदी न्यूज़ वीडियो को सब्सक्राइब करें- [ Ссылка ]
Ещё видео!