लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी में क्या है अंतर I lekhpal and VDO me difference I salary / Promotion/ upri income / and more
#vdoreexamdate2023 #lekhapal #difference #imtiyazclasses
किसे कहते हैं लेखपाल?
लेखपाल का पद राजस्व विभाग के अंतर्गत आता है, लेखपाल को पूर्व में पटवारी भी कहा जाता था, दोनों एक ही पद के नाम हैं। कुछ राज्यों में इसे आज भी पटवारी, पटेल, कारनाम अधिकारी, शान भोगरु आदि के नाम से जाना जाता है। लेखपाल के अंतर्गत चकबंदी लेखपाल और राजस्व लेखपाल दो पद आते है, लेखपाल बनने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू देना होता है।
लेखपाल बनने के लिए योग्यता
लेखपाल के कार्य
लेखपाल एक तरह का रेवेन्यू डिपार्टमेंट का अधिकारी होता है। लेखपाल का अधिकांश कार्यक्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में होता है। लेखपाल के पास एक या उससे अधिक गांव होते है, उन गांव की भूमि की पूरी जानकारी उसके पास होती है। भूमि का पूरा लेखा-जोखा लेखपाल को रखना होता है। जैसे- किसके पास कितनी भूमि है, उस भूमि पर क्या क्या है, किस तरह की भूमि है, किसका नियंत्रण है, आदि की जानकारी रखते है। तथा भूमि पर क्या-क्या बोया जा रहा है, किस तरह का काम किया जा रहा है।
लेखपाल को कृषि संबंधित समस्याओं का समाधान करना होता है और किसानों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलना होता है। अगर किसान का नुकसान होता है तो उसको भरपाई देना और इत्यादि अन्य समस्याओं का निदान करना भी लेखपाल की ही कार्य है। अगर आप किसी भी जमीन को खरीद रहे हैं या किसी भी जमीन को बेच रहे हैं तो लेखपाल के सामने आपको यह काम करना है। किसी भी भूमि का बंटवारा करना तथा भूमि का ट्रांसफर भी लेखपाल के सामने ही होता है। लेखपाल को आय प्रमाण पत्र बनाना, विकलांग पेंशन भरना इत्यादि कार्य करना भी होता है।
भत्ते व सुविधाएं
सभी राज्य सरकार द्वारा लेखपाल के लिए महंगाई भत्ता, टेलीफोन / मोबाइल कनेक्शन, इंटरनेट सुविधा, यात्रा भत्ता तथा मकान किराया भत्ता भी उपलब्ध कराया जाता है। जोकि राज्य पर निर्भर करता है व अलग अलग राज्य व शहर के लिए अलग अलग हो सकता है। लेखपाल के पद पर कार्यरत कर्मचारियों को नए पेंशन योजना के तहत पेंशन भी दिया जाता है। इन सुविधाओं के साथ साथ लेखपाल तथा उनके ऊपर आश्रित उनके परिवारवालों को मेडिकल सुविधा का भी लाभ मिलता है। इन लाभों तथा भत्तों के साथ इन्हें अन्य कई तरह के लाभ भी मिलते हैं।
प्रमोशन
राज्य सरकारों द्वारा सही प्रकार से कार्य करते हुए लेखपाल को पदोन्नति का अवसर दिया जाता है। इसके लिए सर्विस बुक के रिमार्क को आधार बनाया जाता है व आप लेखपाल से रेवेन्यू इंस्पेक्टर तक बन सकते हैं।
ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी के कार्य
पंचायत सचिव को पंचायत कार्यालय का प्रभारी कहा जाता है, जो पंचायत कार्यालय संबंधित कार्यो को देखते हैं, जिनके अंतर्गत सरकारी योजनाओं का लेखा-जोखा रखना होता है, पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा पास किया बजट और उनके कागजात संबंधी कामों को भी पंचायत सचिव देखते हैं |
गांव की स्वच्छता की व्यवस्था करना |
खाद भंडारण के लिए स्थानों का आवंटन ।
जन्म, मृत्यु और विवाह और अन्य अभिलेखों के रख-रखाव के पंजीकरण के रूप में पंजीकरण ।
कृषि, उद्योग और वाणिज्य के विकास की सहायता करना ।
बाल कल्याण और मातृत्व |
सामान्य चराई भूमि (चरगह) की स्थापना, रखरखाव और देखभाल करना ।
अधिनियम के द्वारा सौंपी गई तथा सरकार या जिला पर्षद द्वारा सौंपी गई स्कीमों की वार्षिक योजनाएँ बनाना तथा जिला योजना में सम्मिलित करनें हेतु विहित समय के अन्दर में जिला परिषद में प्रस्तुत करना होता है |
ग्राम पंचायतों की वार्षिक योजनाओं पर समिति पर विचार विमर्श एवं समेकन करना तथा समेकित योजना को जिला परिषद में प्रस्तुत करना |
पंचायत समिति का वार्षिक बजट बनाना तथा समेकित योजना को जिला परिषद में प्रस्तुत करना।
ऐसे कार्यकलापों का सम्पादन एवं ऐसे कार्यों का निष्पादन जो सरकार या जिला परिषद द्वारा दिए गये हो, जैसे कृषि (कृषि विस्तार सहित),भूमि सुधार एवं भू-संरक्षण, लघु सिंचाई, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम,पशुपालन आदि |
यहाँ आपको हमनें ग्राम विकास अधिकारी बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार है |
Note- नीचे 2 चैनल का लिंक दिया गया है जिस तरह आपने मुझे प्यार सपोर्ट दिया है उम्मीद है वैसे ही आप नीचे दो चैनल्स के लिंक पर जाकर अपना प्यार सपोर्ट जरूर देंगे धन्यवाद
Plz like Subscribe and share 🙏🔔🙏🔔
------------------------------------------------------
NOTE
For Business contact and promotion -
imtiyazullahbusiness@gmail.com
------------------------------------------------------
1- My new Vlog Channel -
Imtiyazullahfanclub
https:// [ Ссылка ]
2- My Son's Channel -
Ibadullah Vlogs [ Ссылка ]
3 - My 2nd English Channel
Engliishtaan
[ Ссылка ]
------------------------------------------------------
✍️ My socialmedia link
🎯 Telegram - [ Ссылка ]
🎯 Instagram -[ Ссылка ]
🎯facebook page - [ Ссылка ]
------------------------------------------------------
अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो इसे जरूर Subscribe करें , Like करें और Comment करें
Ещё видео!