देश के लोगों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना मोदी सरकार 23 अप्रैल 2018 को लेकर आई. मकसद था गरीब, असहाय लोगों की इलाज के बगैर जान न जाए. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती के दिन झारखंड के रांची जिले से आरंभ किया था. हालांकि, कई पश्चिम बंगाल और दिल्ली जैसे कई विपक्ष शासित राज्यों ने अब तक इसे अपने यहां लागू नहीं किया. अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव एकदम नजदीक आ चुका है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की काट के लिए ऐलान किया है कि वो अगर अबकी बार फिर विधानसभा चुनाव जीते तो संजीवनी योजना लाएंगे. संजीवनी योजना के बारे में अभी ज्यादा पता नहीं है. कारण अभी इसकी घोषणा सिर्फ अरविंद केजरीवाल ने की है.
#sanjeevanischeme #arvindkejriwal #kejriwalsanjeevanischeme #cmkejriwalsanjeevanischeme #arvindkejriwalonsanjeevaniyojana #kejriwalsanjivanischeme #sanjeevaniyojanaarvindkejriwal #sanjeevanischemedelhi #arvindkejriwalsanjeevaniyojana
अगर आप हमें कुछ लिखना चाहते हैं तो livetakofficial1@gmail.com पर लिख सकते हैं. इसके अलावा, आप हमें इंस्टाग्राम एकाउंट LiveTak को भी फॉलो कर सकते हैं. आपको जैसा भी लगे आप जरूर वीडियो को कमेंट, शेयर, लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करें.
Ещё видео!