Visakhapatnam Gas Leak: जानें, LG Polymers Industry से निकली Styrene Gas खतरनाक क्यों है?
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने से हुए हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग बीमार हैं। लेकिन अब लोगों के मन में ये सवाल पैदा हो रहे हैं कि आखिर यह कौन सी गैस है जो इतनी जहरीली है? जिस प्लांट से गैस लीक हुई, उसमें क्या बनता है और उसमें इस गैस का क्या इस्तेमाल है? आइए आपको बताते हैं इन सभी सवालों के जवाब। सबसे पहले बात करते हैं गैस की... विशाखापत्तनम में जो केमिकल लीक हुआ है वह स्टीरीन है जिसे एथनीलबेन्जीन भी कहा जाता है। यह एक ऑर्गेनिक कंपाउंड होता है। साथ ही यह एक सिन्थेटिक केमिकल है जो रंगहीन लिक्विड के रूप में दिखता है। हालांकि, काफी समय से इस गैस को रखा जाए तो यह हल्के पीले रंग की दिखती है। स्टीरीन बहुत ही ज्वलनशील होती है और जब यह जलती है तो बहुत ही जहरीली गैस रिलीज करती है। होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर डी रघुनाथ राव के मुताबिक स्टीरीन का इस्तेमाल मुख्य तौर पर पॉलिस्टिरीन प्लास्टिक बनाने में किया जाता है।
#Visakhapatnam #StyreneGas #NavbharatTimes
About Channel:
खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य- हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues. Some of our regular video features - Sun Life, Fake It India, Fake Bole Kauwa Kate, Movie Review, Bizarre but Truth can also be seen on our YouTube
Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here:
[ Ссылка ]
Social Media Links
Facebook: [ Ссылка ]
Twitter: [ Ссылка ]
Ещё видео!