बून्दी
फरीद खान
बूंदी: पत्नी को बचाने गए पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कैलाश गुर्जर की खदान में डूबने से मौत।
बूंदी।जिले के डाबी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में स्थित खदान में डूबने से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कैलाश गुर्जर की मौत हो गई है। रविवार सूबह कैलाश गुर्जर अपने घर के पीछे स्थित पेर फिसलने से खदान में डूब रही अपनी पत्नी को बचाने के लिए खदान में उतरा था, पत्नी को तो आसपास के लोगों ने बचा लिया। लेकिन कैलाश खदान में अंदर जाकर फंस गया। जिसके शव को सिविल डिफेंस के मदद से करीब 2 घंटे बाद बाहर निकाला गया। वही कैलाश की पत्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है जिसे कोटा भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार डाबी थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में स्थित अपने घर के पीछे स्थित खदान पर कैलाश गुर्जर की पत्नी नहाने- धोने गई थी इसी दरमियान उसका पैर फिसल गया, पत्नी को बचाने को बचाने के लिए कैलाश गुर्जर खदान में उतर गया। जिससे वह खदान में जाकर नीचे फंस गया। वहीं आसपास के मौजूद लोगों ने कैलाश गुर्जर की पत्नी को बचा लिया। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए कोटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
इधर, सूचना पर पहुंची डाबी थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया और शव को बाहर निकाल कर मोर्चरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई हर कोई इस घटना को सुन कर सन्न रह गया।
गौरतलब है कि कैलाश गुर्जर राजकीय महाविद्यालय बूंदी से सत्र 2019-20 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहा है। वह काफी व्यवहारिक होने से क्षेत्र में काफी लोकप्रिय भी रहा है, हाल ही में उसने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा है।
Ещё видео!