सिरोही. पुलिस लाइन में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने रात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह भाई ने उसे उठाने के लिए आवाज लगाई, लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर उसने खिडक़ी से झांका तो कांस्टेबल बहन फंदे से झूलती दिखाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस के अनुसार महिला थाने में तैनात कांस्टेबल इंद्रा मीना, अपने कांस्टेबल भाई प्रकाश और भाभी के साथ पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में रहती थी। मंगलवार रात को वह अपने कमरे में सोई थी। बुधवार सुबह जब प्रकाश ने उसको आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। काफी देर तक गेट नहीं खुलने पर भाई ने खिडक़ी से देखा तो वह फंदे पर लटकी मिली। इस पर वो जोर जोर से रोने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के सीआई सीताराम मय टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस को कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सूचना मिलने पर सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्री, एएसपी बृजेश सोनी और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचवाया। एएसपी बृजेश सोनी के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। महिला के मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच करवाई जाएगी। महिला कांस्टेबल इंद्रा मीना और उसका भाई प्रकाश प्रोबेशन पर थे। इनके पिता मनसाराम एसपी ऑफिस में एसआई हैं। बेटी की मौत के बाद पिता व परिवार सदमे में हैं।
#police #palipolice#jodhpurpolice #jaipurpolice #udaipurpolice #rajsmandpolice #sirohipolice #rajsthanpolice #rajsthanpolicebharti #palicity #palinews #jodhpurcity #mphindinews #jodhpur_news #sirohi #sirohicity #sirohinews #udaipurnews #udaipurcitypalace #भमसा #सिरोहीवाले #ajmercitynews #barmernews #barmerpolice #सिरोही_जालोर_की_ताजा_खबर #jalorepolice #jalore_news #bhinmal_news #mphindinews #upnewsinhindi#nagaurpolice #nagaur news#nagaur_news #nagaurnews#sayla#saylani #सायला#उत्तराखंड #biharnews#sawai madhopur news#jaipuracb#उतराखंड #उतरप्रदेश #मध्यप्रदेशसमाचार #मध्यप्रदेश #बिहार
Ещё видео!