16 सोमवार विधि एवं व्रत कथा |
जिनको भी व्रत करना हो उनको प्रथन सोमवार को हाथ में जल और अक्षत (चावल) लेकर संकल्प करना है कि मैं इस निम्मित ये व्रत कर रही हूँ / कर रहा हूँ ।
फिर वह जल अक्षत भगवान शिव के आगे किसी बर्तन में गिरा दे ।
हर सोमवार को आपको सुबह जल उठना है ।
व्रत उपवास में दिन में सोना मना होता है ।
आप जब भी इस व्रत में चूरमा बनायें वह अधिक मात्रा में बनायें क्यों की इसका तीन हिस्सा लगेगा जो एक हिस्सा गाय को
एक हिस्सा प्रसाद या ग़रीब को और तीसरे हिस्से को स्वयं खाना है जो उपवास करेगा ।
#16somvar #somvarvratkatha #somvar #shivji #16सोमवार #somvarshivdhun
Ещё видео!