राजस्थान में स्थित अजमेर शरीफ की दरगाह एक देखने लायक जगह है। दरगाह शरीफ या फिर अजमेर शरीफ के नाम से प्रसिद्ध है इस दरगाह में हजरत ख्वाजा मोईनउद्दीन चिश्ती की मजार बनी हुई है। ये दरगाह भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, जहां केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि दुनिया भर से हर धर्म के लोग आते हैं। यहां मेन त्योहार है उर्स। उर्स इस्लामी कैलेंडर के रजब महीने की पहली से छठवीं तारीख तक मनाया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अजमेर शरीफ की दरगाह पर चादर चढ़वाई थी। इनके अलावा भी यहां कई राजनेताओं और बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स भी मन्नत मांगने और चादर चढ़ाने आते हैं। अजमेर शरीफ या दरगाह शरीफ से जुड़ी कई और आश्चर्यजनक बातें हैं जो इस वीडियों में आपको पता लगेंगी जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
#AjmerSharif,
#DargahSharif,
#hazratkhwajamoinuddinchishti,
#KhwajaShawab
कृपया इस चेनल का सब्स्क्राईब करें और वीडियों का लाईक एवं शेयर जरूर करें। इस चेनल पर हम आपकी जिज्ञासा के अनुरूप वीडियो उपलब्ध कराते है और स्वास्थ्यवर्धक वीडियो भी उपलब्ध कराई जाती है।
Ещё видео!