उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लेट लेट कर चिलाने वाला ये सख्स बीजेपी के विधायक धीरज ओझा हैं... विधायक धीरज ओझा का कहना है कि जिले के एसपी ने उनके साथ मारपीट की और उन्हे जान से मारने की धमकी दी...धीरज ओझा का ये वीडीयो सोशल मीडीया पर वायरल हो रहा है...वीडीयो में विधायक प्रतापगढ़ के डीएम कार्यालय के सामने धरना देते हुए दिखाई दे रहे हैं...और सड़क पर लेट कर उन्होने आरोप लगाया है कि जिले के कप्तान ने उनके साथ मारपीट की और उन्हे गोली मारने की धमकी दी...
इस सारी बहस के एक तरफ रानीगंज सीट से विधायक धीरज ओझा हैं और दूसरी तरफ प्रतापगढ़ के पुलिस कप्तान आकाश तोमर जिन पर आरोप की उन्होने विधायक को गोली मारने की धमकी दी...दरअसल विधायक धीरज ओझा प्रतापगढ़ डीएम कार्यालय में वोटिंग लिस्ट की शिकायत लेकर पहुंचे थे...इस दौरान अफसरों से नाराज होकर विधायक ने कहा कि प्रभावशाली लोगों के कारण उनके समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटा जा रहा है...इस बात की नाराजगी जाहीर करते हुए डीएम कार्यालय में विधायक का धरना शुरू हो गया... इसके बाद एसपी आकाश तोमर भी वहां पहुंच गए और उसके बाद अफसरों ने विधायक को समझाने की कोशिश की...
कहा जा रहा है कि एसपी ने विधायक के धरने को अनुचित बताया था...जिसके बाद विधायक और एसपी के बीच बहस शुरू हुई...बहस के बीच दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई और इसके बाद विधायक सड़क पर उतर कर अपना कुर्ता दिखाकर ये कहने लगे की उनके साथ मारपीट की गई
#Partagarh #DhirajOjha #AkashTomer #BJP #Congress
इस बात को लेकर प्रशासनीक अफसरों ने अपना कोई स्पष्टीकरण नही दिया है...लेकिन विधायक का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और एसपी की ओर से उन्हे गोली मारने की धमकी भी दि गई...स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी देर तक अफसर विधायक को मनाते रहे..वहीं विधायक के समर्थक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे...और डीएम कार्यालय में बहुत देर तक हाई बोलटेज ड्रामा चलता रहा
अब बात यहीं तक नही रूकी विधायक के इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद विधायक के पूराने ड्रामे सामने आए हैं… विधायक के गालीबाज ऑडियो सामने आयें है…जिसमें विधायक अपने ही पार्टी के नेता के साथ गाली गलोच कर रहे हैं तो दूसरे ऑडियो में इंस्पेक्टर को ना सुन सकने वाली गाली का ऑडियो वायरल हो रहा है जो करीब दो मिनट का है…. और पुरे ऑडियो में गाली के आलावा कुछ नही है… विधायक गाली देने में ही माहीर नही है डांस करने में भी माहिर हैं जो बार बालाओं के साथ लोट लोट कर डांस करना जानता है
Ещё видео!