#Kajari #Kajari_Lokgeet #kajari_geet #Kajari_Folk_Song #Mirjapur_Kajari #Benaras_Kajari #Kajari_Gana #Kajari2022 #bhojpuri #new_bhojpuri_song #bhojpuri2022 #runjhun_khol_na_ho_kewadiya #भोजपुरी #भोजपुरी_गाना #रूनझून_खोल_ना_हो_केवड़िया #new_bhojpuri_song #chandan_tiwari_new_song #traditional_bhojpuri #पारंपरिक_भोजपुरी #kajari #bhojpuri_kajari #bhojpuri_lokgeet
रूनझून खोल ना हो केवड़िया, हम बिदेसवा जइबो ना
स्त्री के मजबूत स्वर का पारंपरिक भोजपुरी गीत
स्वर: चंदन तिवारी
हारमोनियम वादन: शैलेंद्र शर्मा
संगीत संयोजन: उपेंद्र पाठक
प्रस्तुति: लोकराग
यह भोजपुरी का एक पारंपरिक गीत है. भोजपुरी गीतों में स्त्रियों का स्वर कितना मजबूत रहा है, उसका एक प्रमुख गीत. इस गीत का भाव है कि एक लड़की की शादी होती है. उस स्त्री का पति शादी के बाद बाहर कमाने जाने को कहता है. लड़की कहती है कि यहीं रहो, यहीं कमाओ, शादी कर के लाए हो तो मुझे छोड़कर कहां जा रहे हो? लड़की आगे कहती है कि अगर तुम्हें जाना है तो फिर मेरे बाबा या भाई को बुला दो, मैं मायके चली जाउंगी. लड़का उस लड़की को खरीदकर लाया होता है. पहले बेटियों को बेचा भी जाता था, यह बात उसी समय की है. लड़का कहता है कि तुम नइहर जाने की धमकी दे रही हो तो फिर मेरा जो पैसा लगा है तुम्हें लाने में वह लौटा दो. लड़की कहती है कि ठीक है तुम्हें पैसा लौटा दूंगी लेकिन मैं जिस रूप में, जिस तरह से अपने बाबा के घर से आयी थी, वैसा ही कर के मुझे भेजो यहां से. लड़का को कोई जवाब देते नहीं बनता है.
Visit: www.chandantiwari.in
Subscribe Youtube Channel : [ Ссылка ]
Facebook Page:[ Ссылка ]. facebook.com/chandantiwarifolk
Twitter : chandanfolk
Instagram: chandanfolk
Contact on Mail: chandan.tiwari59@gmail.com
Whatsapp: 8002803505
Ещё видео!