कानो मे लोरी है सुनता मेरे शैतान
परेशानी कंधे पे बैठी जैसे वो बेताल
प्रभु तक पहोचा दे मेरी ये सारी दिकते
मे नन्दी के कानो मै देके आया ये पैगाम
घड़ी मे देखू तो हरघडी ही मुसीबत
उठाया बोझ गया हु जैसे कूलीबन
इमारतें छोटी रख सोच को तू ऊंचीकर
पैसा संगीत पे खर्चु ना की पुसीपर
किस्मत की गेट की हमेशा मेरी कुंडीबंद
जिंदगी ने दिए मुझे खुशी के कुछीपल
मेहनती इतना पर मिला न मुटीभर
मजबूरी पंखा चढ़े सपने सूलीपर
मेरी प्यास संगीत की कभी बुझेना
कोशिशे लाख इजाज धुएं का सूझेना
पी लाते दारू ज्यादा नशे करू सूखेना
नाइकी पहना तूने कदम है सही चुनेना
मै गिरा नीचे तो कितनो ने दिए दांत दिखा
कला मे खोया पेस कमाने दिमाग नी था
करा जो भी अकेले खड़ा साथ बाप नी था
डूबेगी कसती नही मेरी कस्ती पे राम लिखा
हाथ के नीचे ले पता मे किसी के सासनी
नौकरी 7 महीने से जायदा आई रास नहीं
उमर है बीती जा रही मौत आई पासमे ही
चिता पे बिना कलम जलाना मेरी लाश नही
मंजिल का रास्ता शहर मे ढूंढू लगातार
काम ये गूजे तेरे कानो मे सदाबहार
बाप की नजर से देखू तो उसको बेटा मिला
पर मां ने पैदा किया घर मे एक कलाकर
रिश्तों को तोड़कर मे बड़ा आशु पोछकर
मै जिंदगी सुना दुगा तू लेके आ एक oldmunk
भूख प्यास बेटा कबसे रोटी होती नसीब ना
वो रख के उपास पा लेते सब खाके मोरधन
पर समय ये कीमती मे किसपे था गवा बेटा
कला का चढ़ा ये अज़ीज़ हेगा नशा मेरा
मां कहती धीरे gaa तू गले को यू बैठा लेगा
मां के अलावा कोई चाहता नही भला मेरा
#rap #dhh #thesoundcheck #seedhemaut #rohancariappa #hiphop #desihiphop
Ещё видео!