नीरज कुमार/बेगूसराय. वर्तमान समय में बेरोजगारी बड़ी समस्या बन गई है. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अब सरकारी के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार की तलाश रहे हैं. इसी कड़ी में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार के बेगूसराय और खगड़िया जिला में लगाए जाने वाले वार्षिक रोजगार को अचानक रद्द कर दिया गया है. बता दें कि, प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने 5,000 युवाओं को निजी क्षेत्र रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तिथि जारी की थी जिसके तहत लिए बेगूसराय में 12 और खगड़िया में 13 जुलाई को 20 कंपनियों को शामिल होना था, लेकिन अब इसे अचानक किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है.
बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ठ ने बताया 12 जुलाई को बेगूसराय और 13 जुलाई को खगड़िया में होने वाला नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला पटना से जारी हुए आदेश के बाद अचानक स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, इन दिनों लगातार हो रही बरसात को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. हालांकि, अगले आदेश के बाद वार्षिक नियोजन सह व्यावसायिक मेला आयोजन किया जाएगा. इसकी सूचना बाद में जारी की जायेगी. मासिक रोजगार मेले के लिए बेरोजगार युवा फॉर्म भर सकते हैं.
जानें कैसे भरना है फॉर्म
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जॉब कैंप में शामिल होने के इच्छुक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ कभी भी फॉर्म भर सकते हैं. इस दौरान बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड के अलावा संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र एवं पासपोर्ट साइज दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए.
News18 Local एक हाइपरलोकल प्लेटफॉर्म है, जिसमें अलग-अलग जिलों से आपके लिए हिंदी में न्यूज अपडेट और वीडियो पेश किए जाते हैं. News18 Local में आपके आसपास के स्थानीय इवेंट्स, मुद्दों, नगरीय समस्याओं, सूचनाओं, त्योहारों, यूटिलिटी, शिक्षा और नौकरी के अवसर, सरकारी घोषणाओं, सक्सेस स्टोरी, ऐतिहासिक जगहों और पर्यटन स्थलों से जुड़ी खबरें भी कवर की जाती हैं.
Follow us @
[ Ссылка ]
[ Ссылка ]
[ Ссылка ]
Ещё видео!