भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन दो भगवान!
Watch the video song of ''Darshan Do Bhagwaan'' here - [ Ссылка ]
Watch the ''Mahabharat Series'' now!
Subscribe to Tilak for more devotional contents - [ Ссылка ]
महर्षि उत्तंग श्री कृष्ण से पूछते हैं की कौरव और पांडवों में युद्ध तो नहीं हुआ। श्री कृष्ण उनसे कहते हैं की नहीं युद्ध तो हुआ है और सभी कौरव मारे गए हैं। ऋषि उत्तंग श्री कृष्ण को कहते हैं की अपने अपने होते हुए ये सब क्यों होने दिया है इसलिए वह श्री कृष्ण पर क्रोधित हो जाते हैं। महाऋषि ने श्री कृष्ण के होते हुए महाभारत के युद्ध होने के कारण उनपर क्रोधित हो जाते हैं और उन्हें श्राप देने की सोच लेते हैं। श्री कृष्ण ऋषि उत्तंग को बताते हैं की मुझे श्राप देने के बाद आपका तप और बल शून्य हो जाएगा इसलिए आप ऐसा ना करे लेकिन ऋषि उत्तंग नहीं मानते, श्री कृष्ण ऋषि उत्तंग को बताते हैं की मैंने अधर्म पर धर्म को जितने और पाप को समाप्त करने के लिए ये सब होने दिया है। श्री कृष्ण उन्हें कौरवों द्वारा किए गए अनुचित कार्य की सजा उन्हें देने के लिए इस युद्ध को होने से नहीं रोक रहे थे। ऋषि उत्तंग का क्रोध शांत हो जाता है और उनका अहंकार भी समाप्त हो जाता है। ऋषि उत्तंग श्री कृष्ण से अपने द्वारा किए गए उनके अपमान की क्षमा माँगते हैं।
In association with Divo - our YouTube Partner
#Mahabharat #महाभारत #tilak #episodes#MahabharatonYouTube
Ещё видео!