बिहार में बढ़ रहे अपराध (Crime in Bihar) को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्णिया में हुए रिंटू सिंह हत्याकांड (Rintu Singh Murder Case) और बिहार में बढ़ रहे अपराध पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि रिंटू सिंह की हत्या का आरोप नीतीश सरकार में मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) और उनके भतीजे पर लगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि लेसी सिंह को इस्तीफा देकर जांच में सहयोग करना चाहिए. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को खुद बयान देना चाहिए.
#TejashwiYadav #RintuSingh #Nitishkumar
Ещё видео!