Bihar NDA: Mukesh Sahni has also claimed Bochan seat |Bihar NDA News
#BiharNDANews #MukeshSahni
बिहार में इस होली सियासी हलचल की सुगबुगाहट तेज है। दरअसल सत्ताधारी एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और मंत्री मुकेश सहनी के हाल के बयानों के बाद यह कयास लगाया जाने लगा है कि राज्य की सियासत में कोई बड़ा उल्टफेर देखने को मिल सकता है। हालांकि इस मामले को लेकर कोई भी पार्टी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
Ещё видео!