राम राम सा मैं गीता चौधरी जोधपुर राजस्थान से आपके लिए आज राजस्थान का प्रसिद्ध मुठिया चूरमा बनाने की पारम्परिक रेसिपी लेकर आई हु इसे मुठड़ी और मुठिया दोनों नाम से जाना जाता है | ये चूरमा आप गणेश चतुर्थी, होली, दिवाली आदि त्योहारों के दौरान बना सकते है या ऐसे भी कभी कुछ मीठा खाने का मन हो तो बना सकते है | बहुत कम घी में बन जाता है और एकदम दानेदार स्वादिस्ट लगता है क्युकी इसके मुठिया बना के इसको दानेदार बना कर चूरमा बनता है | उम्मीद करती हु आपको मेरी रेसिपी पसंद आई होगी |
राजस्थानी पारंपरिक मुठिये का चूरमा बनाने का आसान तरीका जानिए गीता चौधरी द्वारा
Rajasthani famous authentic traditional muthiya churma banane ka simple tarika janiye
#MuthiyaChurma #Churma #MarwadiRasoi #GeetasCooking
Ещё видео!