South Korea Plane Crash:रविवार 29 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में बड़ा विमान हादसा हो गया. दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से फिसल गया। इस हादसे में 179 लोगों के मारे जाने की आशंका है.बताया जा रहा है कि ये विमान थाईलैंड से लौट रहा था. दक्षिण कोरिया के मुआन में जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतर रहा था। इस दौरान रनवे पर फिसल गया और एक दीवार से जा टकराया.
#live #southkoreacrashnews #hindinews #latestupdates #southkoreanews
Ещё видео!