व्यक्ति के जीवन में कभी - कभी ऐसा समय आता है जब उस पर ऋण या कर्ज बहुत अधिक बढ़ जाता है और उस कर्ज को चुकाने का कोई मार्ग दिखाई नहीं देता है , तो इस स्थिति में ऋण या कर्ज मुक्ति से पाने के लिये ऋण हर्ता गणेश स्तोत्र का विश्वास और निष्ठां पूर्वक पाठ करना उत्तम माना जाता है। इस स्तोत्र का इकतालीस दिन तक पाठ करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है तथा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने का कोई न कोई मार्ग दिखने लगता है।
ऋण हर्ता गणेश स्तोत्र की जप विधि इस प्रकार है -
प्रातःकाल दैनिक कार्य से निवृत्त होकर उत्तर या पूर्व की तरफ मुँह करके ऊनी आसन पर बैठ जाएँ। भगवान् गणेश जी के चित्र को अपने सामने रख लें। दीपक या धूपबत्ती जला लें। अपनी आँखें बन्द करके भगवान् गणेश जी का ध्यान करें। ध्यान इस प्रकार है -
सच्चिदानन्दमय भगवान् गणेश की अंगकान्ति सिन्दूर के समान है। उनके दो भुजाएं हैं। वे लम्बोदर हैं और कमलदल पर विराजमान हैं। ब्रह्मा आदि देव उनकी सेवा में लगे हैं तथा वे सिद्ध समुदाय से युक्त हैं। ऐसे श्री गणपति देव को मैं प्रणाम करता हूँ।
इस प्रकार ध्यान करने के पश्चात ऋण हर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र का हिन्दी रूपान्तरण इस प्रकार है -
"सृष्टि के आदिकाल में ब्रह्माजी ने सृष्टि रूप फल की सिद्धि के लिये जिनका सम्यक पूजन किया था, वे पार्वती पुत्र गणेश सदा ही मेरे ऋण का नाश करें।
महिषासुर के वध के लिए देवी दुर्गा ने जिन गणनाथ की उत्कृष्ट पूजा की थी, वे पार्वती पुत्र गणेश सदा ही मेरे ऋण का नाश करें।
कुमार कार्तिकेय ने तारकासुर के वध से पूर्व जिनका भली भाँति पूजन किया था, वे पार्वती पुत्र गणेश सदा ही मेरे ऋण का नाश करें।
भगवान् सूर्यदेव ने अपनी तेजमयी प्रभा की रक्षा करने के लिये जिनकी आराधना की थी, वे पार्वती पुत्र गणेश सदा ही मेरे ऋण का नाश करें।
चन्द्रमाँ ने अपनी कान्ति की सिद्धि के लिए जिन गणनायक का पूजन किया था, वे पार्वती पुत्र गणेश सदा ही मेरे ऋण का नाश करें।
विश्वामित्र ने अपनी रक्षा के लिये तपस्या द्वारा जिनकी पूजा की थी, वे पार्वती पुत्र गणेश सदा ही मेरे ऋण का नाश करें।"
इस स्तोत्र के पठन के बाद ऋणहर्ता महामन्त्र का भी एक सौ आठ बार जप करें। मन्त्र इस प्रकार है -
ॐ गणेश ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नमः QV~
स्तोत्र तथा मन्त्र जप के बाद मन ही मन भावना करें कि भगवान् गणेश जी की कृपा से आपको ऋण (कर्ज) से मुक्ति मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी।
Ещё видео!