उत्तराखंड में स्थित बिनसर महादेव मंदिर की बेहद मान्यता है. ऐसी लोक मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण एक रात में हुआ था. यह प्रसिद्ध और पौराणिक मंदिर रानीखेत से करीब 20 किमी की दूरी पर है. इस मंदिर के आसपास का क्षेत्र बेहद खूबसूरत है और मंदिर आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा से परिपूर्ण है. यह मंदिर भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. अगर आप शिव भक्त हैं, तो एक बार इस मंदिर में जरूर दर्शन करिये.
’यायावर’
#yayavar_max #yayavarmax #yayavar max
Indian Travel Vlogger Hindi Travel Vlogger Hindi travel blogger Indian Traveller Hindi Yayavar_Max
Cycle World tour Cycle tour Hindi Cycle World Travel Yayavar Max World Traveller
Yayavar Max
Ещё видео!