Berojgari Bhatta Internship Joining Kaise Karen 2022 | #बेरोजगारी_भत्ते_की_जॉइनिंग_की_पूरी_जानकारी
विभाग में जाने से पहले निम्न दस्तावेज साथ लेकर जाएं
आधार कार्ड जिसका बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म है
एक फोटो
आवेदन पत्र
और जॉइनिंग इंटर्नशिप लेटर
उपरोक्त सभी दस्तावेज लेकर आपको 31 मार्च 2022 पहले लेकर जाना होगा और यह सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे |
जो इंटरशिप जॉइनिंग लेटर है उसमें आपको विभाग की सील और वहां के अधिकारी के हस्ताक्षर करवाने होंगे |
इंटरशिप जॉइनिंग लेटर पर हस्ताक्षर और सील लगवाने के बाद आपको अपनी एसएसओ आईडी किसी भी साइबर कैफे अथवा कंप्यूटर पर लॉगिन करनी होगी ध्यान रखें यह कार्य मोबाइल से करना संभव नहीं होगा
एसएसओ आईडी लॉगिन करने के बाद आपको बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म में जाना होगा की एंप्लॉयमेंट के नाम से मिलेगा
एंप्लॉयमेंट पर क्लिक करने के बाद में आपको जॉइनिंग डिटेल्स पर क्लिक करना होगा
और वहां पर जो आपने विभाग से इंटर्नशिप लेटर पर सील और हस्ताक्षर करवाए हैं उसको अपलोड करना होगा यदि आप से कार्य समय पर नहीं करते हो तो आपका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा
इसके बाद आपको प्रतिमाह 1 तारीख से लेकर 5 तारीख के मध्य अटेंडेंस डिटेल्स भी इसी प्रकार विभाग से सील और हस्ताक्षर करवाने के बाद में अपलोड करनी होगी
जिसकी प्रक्रिया हम जल्दी आपको देंगे हमार से जुड़ने के लिए आप दिए गए नंबर पर अपना नाम व्हाट्सएप से लिखकर भेजें तो आपको समय-समय पर बेरोजगारी भत्ते से संबंधित नए नियमों की अपडेट मिलती रहेगी और
Ещё видео!