DSP Surendra Singh Bishnoi Murder:हरियाणा में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. उन्हें पुलिस और कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है. नूंह में खनन रोकने के लिए दल-बल के साथ पहुंचे डीएसपी की हत्या कर दी गई है. अवैध खनन की जानकारी मिलने पर उसे रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे लेकिन खनन माफिया के लोगों ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर डंपर चढ़ाकर उन्हें मार डाला. डीएसपी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. डीएसपी सुरेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि अरावली हिल्स के पास खनन माफिया अवैध खनन करा रहा है.
#DSPSurendraSinghBishnoiMurder #DSPMurder #DSPSurendraSingh
Ещё видео!