20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार आपको बता दें कि जनपद शामली पुलिस अधीक्षक के आदेशों के चलते जनपद में अवैध शराब कशीदगी बरामदगी, और शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ के पुलिस द्वारा अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते चौसाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान समय करीब 6:50पर ऊन तिराहा बल्लामाजरा रोड से 20लीटरअपमिश्रित कच्ची शराब व दो किलो युरीया ओर एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल HR05Q3991 सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश पुत्र गुरु चरण व मनदीप पुत्र गुरु चरण निवासी ग्राम बिन्ना माजरा अबदान नगर थाना झिंझाना जनपद शामली के निवासी हैं
चौसाना चौकी प्रभारी समय पाल अत्री ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और किसी भी सूरत में अवैध और काला कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा*
रिपोर्ट अकबर राणा
Ещё видео!