#kanpur #army #newsupdates
रक्षा मंत्रालय महानिदेशालय पुनर्वास द्वारा कानपुर के एमटी पार्क इन्फेंट्री बटालियन में पूर्व सैनिक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। पूर्व सैनिक रोजगार मेले का उद्देश्य नौकरी चाहने वाले पूर्व सैनिको को जोड़ना है, जिसमे नियोक्ता पूर्व सैनिको को दूसरा अवसर प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्ढ़ा ने रोजगार मेला पूर्व सैनिको को रोजगार के लिए दूसरा अवसर प्रदान करने के साथ ही पूर्व सैनिको और कॉर्पोरेट जगत के बीच सेना से सिविल के बीच का ट्रांज़िशनल फेज प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक रोजगार मेले में करीब 1600 से अधिक अनुभवी पूर्व सैनिको और 1300 से अधिक विभिन्न प्रकार की कम्पनियॉ जॉब अवसर के लिए है
Follow us on :
Twitter - [ Ссылка ]
Website - [ Ссылка ]
Facebook - [ Ссылка ]
हमारे इस चैनल DDNEWSUP को यहां जाकर सब्सक्राइब करें-
[ Ссылка ]
Ещё видео!