रेलवे ने सासाराम के रास्ते आरा-रांची सप्ताहिक ट्रेन की शुभारम्भ दिल्ली से केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को विडीओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बॉटम दबाकर नई साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन का शुभारम्भ किया। जबकि आरा जंक्शन पर नई ट्रेन के परिचालन का उदघाटन सांसद आर के सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर आरा-रांची एक्सप्रेस को रवाना किया। इस ट्रेन के संचालन से आरा, सासाराम, गया होकर रांची तक का सफर काफी आसान हो गया। यह नई ट्रेन सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी। जो 2 मार्च शनिवार की रात लगभग नौ बजकर 5 मिनट पर रांची जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन रविवार को अहले सुबह 4.33 में सासाराम पहुॅचकर आरा के लिए प्रस्थान कर जाएगी, आठ बजे तक आरा पहुंचेगी। उसी दिन 3 मार्च रविवार को ही दस बजे दिन में यह ट्रेन आरा से रांची के लिए खुलेगी,जो सासाराम में अप लाईन के रास्ते आरा से चलकर दोपहर 12.40 बजे सासाराम पहुॅचेगी। बता दें कि नई ट्रेन आरा से सिधे चलकर सासाराम, गया, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, कोडरमा होते हुए रांची जाएगी। शनिवार की रात लगभग नौ बजे रांची खुलेगी व अगले दिन सुबह आठ बजे आरा पहुंचेगी। उसी दिन दस बजे यह ट्रेन आरा से रांची के लिए खुलेगी।
आरा-सासाराम-रांची के बीच यह पहली ट्रेन
नई साप्ताहिक ट्रेन आरा, सासाराम, गया व रांची के बीच यह पहली ट्रेन है। अभी तक रांची से आरा तक रेल खंड से चलनेवाली कोई भी ट्रेने नहीं थी।
आरा से रांची वाया सासाराम के लिए स्वीकृत नई एक्सप्रेस ट्रेन से लोगों में खुशी व्याप्त है। नई ट्रेन को ले दानापुर रेल मंडल को मिले निर्देश के बाद इसके शीघ्र परिचालन शुरू होने की भी चर्चा होने लगी है। ऐसी संभावना जताई जाने लगी है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ट्रेन परिचालन संबंधी अधिसूचना जारी हो सकती है। दानापुर रेल मंडल कार्यालय को आवश्यक निर्देश दिए जाने पर पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन समेत अन्य स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने प्रसन्नता जताते हुए रेलमंत्री पियुष गोयल, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके ¨सह के अलावा स्थानीय सांसद को बधाई दी है।
विभागीय सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले रेलवे के क्षेत्र में सासाराम को कई और तोहफा मिल सकता है। जहां भागलपुर सिटी-नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन 18 मार्च से सासाराम में रूकेगी, वहीं सियालदह से अमृतसर तक जाने वाली साप्ताहिक जालियावालाबाग ट्रेन का ठहराव भी तय माना जा रहा है। वहीं राजधानी एक्सप्रेस का यहां पर ठहराव कराने के लिए क्षेत्रीय सांसद भी प्रयत्नशील हैं। आरा-सासाराम रेलखंड के लिए अलग से नया प्लेटफॉर्म बनकर भी तैयार हो गया। जिसका सिर्फ उदघाटन होना बाकी है। वहीं कूड़ा डंप में तब्दील रेलवे की जमीन में स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो गया है। जबकि प्रस्तावित मल्टी कंपलेक्स मार्केट के लिए आरएलडीए की तरफ से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन के कुणाल ¨सह, श्यामसुंदर पासवान, जावेद अख्तर समेत अन्य सदस्यों ने आरा-रांची वाया सासाराम की स्वीकृत दिए जाने पर प्रसन्नता जताई है।
Vibe With Me by Joakim Karud [ Ссылка ]
Music promoted by Audio Library [ Ссылка ]
🎵 Track Info:
Title: Vibe With Me by Joakim Karud
Genre and Mood: Dance & Electronic + Brightv
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
#Trainyatrachannel
#Araranchiweeklyexpress
Ещё видео!