#Bihar Simariya viral video | सिमरिया गंगा घाट Video | सिमरिया गंगा घाट अब बदल राहा है #Bihar गंगा 🙏
#Simariyaviralvideo #Simariyaviral #Simariyavideo
#SimriyaGangaJivideo #Simariya #maithilikrishnakumarvlog
सिमरिया गंगा घाट अब बदल राहा है ?
simariya ganga ghat simariya, bihar ?
Simariya ganga ghat simariya bihar wikipedia ?
सिमरिया कितना किलोमीटर है ?
simriya viral trending video ?
Ganga Ji simariya video ?
Barauni to Simaria ghat distance ?
begusarai to simaria ghat distance ?
darbhanga to simaria ghat distance ?
Darbhanga simaria ghat distance ?
सिमरिया घाट अंतर ?
Maithili Krishna Kumar
#बिहार के बेगूसराय जिले में स्थित सिमरिया धाम श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां सरकार की ओर से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट बनाए जा रहे हैं. देखिए ताजा तस्वीरें.. ?
#सिमरिया (Simaria) भारत के बिहार राज्य के बेगूसराय ज़िले में स्थित एक गाँव है। यह बेगूसराय शहर से करीब बीस किलोमीटर दक्षिण में गंगा नदी के तट पर स्थित है। यह गांव राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मस्थली के रूप में काफी मशहूर है।?
#भारत के बिहार राज्य के बेगुसराय ज़िले में स्थित एक गाँव है यह बेगूसराय शहर से करीब 20km दक्षिण में गंगा नदी के तट पर स्थित है। यह गांव है राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मस्थली के रूप में काफी मसूर है यहां पास में ही बन रहा है कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल ?
बस सिमरिया घाट से सिमरिया धाम के नाम पर बैगर कोई उत्सव के लाखों लोग गंगा स्नान को आ पहुंचे, जो रविवार की सुबह तक आते रहे। इस बीच हर वर्ष करोड़ों रुपए का बंदोबस्ती देने वाला यह घाट महज उगाही का केंद्र बनकर रह गया है।
सिमरिया घाट पर विकास के नाम पर अब तक एक ईंट भी बिहार या केंद्र सरकार की ओर से नहीं लगाया जा सका है। ऐसी स्थिति में सिमरिया का घाट केवल दिनकर कविताओं तक ही सिमट कर रह गया है कि तुझ सा ना सिमरिया घाट अन्य। संभवत: दिनकर ने जिस घाट की कल्पना या जिक्र अपनी काव्य पुस्तक में की थी वो घाट अब महज गंदगियों से भरा पड़ा है
ब्रिटिश काल से ही सिमरिया घाट खैरात की बंदोबस्ती चली आ रही है। पहले यह रूपनगर स्टेशन घाट के नाम से बंदोबस्ती की जाती रही है। 1979-80 के सिमरिया घाट के संवेदक रहे रूपनगर निवासी रामचन्द्र सिंह बताते हैं कि पुल निर्माण से पहले रूपनगर स्टेशन घाट पर प्रत्येक दिन तहसीलदारी की जाती थी।
Ещё видео!