नावा बाजार । हुसैनाबाद । पलामू । हुसैनाबाद से लवकुश 20 दिसंबर को पदयात्रा से निकलने के बाद रविवार को नावा बाजार एनएच 98 मुख्य पथ से मेदनी नगर मतगणना स्थल जाने के क्रम में हुसैनाबाद दुर्गा बाड़ी निवासी लवकुश विश्वकर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि हुसैनाबाद से मतगणना स्थल मेदनीनगर पदयात्रा के माध्यम से पहुंचना है जिसमें निर्वाचित विधायक क्षेत्र के विकास के लिए 5 सूत्री मांग सौंपा जाएगा। जिसमें हुसैनाबाद को जिला बनाने ,जपला सीमेंट फैक्ट्री के जगह नए उद्योग लगाना एवं सोन नदी पर पुल बनाकर झारखंड बिहार को आवागमन को सुचारू रूप से सुदृढ़ करना तथा हुसैनाबाद में शिक्षा चिकित्सा, बिजली, सड़क ,सिंचाई का उत्तम प्रबंध करना तथा हुसैनाबाद में एम ए, एम सी की समुचित पढ़ाई शामिल है।Talash TV
Latest News
Breaking News
Current News
garhwa news
palamu news
latehar news
#garhwa news #palamu news #latehar news
Ещё видео!