#kannauj #nawabsinghyadav #livehindustan
Kannauj Nawab Singh Yadav Case: मेडिकल टेस्ट में हुई पुष्टि, पीड़ित की बुआ पर भी कसेगा शिकंजा
उत्तर प्रदेश में अयोध्या कांड के बाद कन्नौज में नवाब सिंह को पुलिस ने आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों पकड़ा था..पहले सिर्फ छेड़छाड़ की बात सामने आ रही थी...लेकिन अब इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस केस में रेप की पुष्टि की है. रेप का आरोप लगने के बाद से समाजवादी पार्टी ने नवाब यादव से अपना पल्ला झाड़ लिया है। वहीं, कन्नौज पुलिस छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में दर्ज केस में अब रेप की धारा बढ़ाने की तैयारी में है।
Ещё видео!