Indian News: रायगढ़ शहर के एक स्पॉ सेंटर में छापामार कार्रवाई की गई, जहां छः लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। कोतवाली पुलिस संदिग्धों को थाने में लाकर कड़ी पूछताछ कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने मुखबीरों की सूचना पर रायगढ़ के शहीद चौक में स्थित एक स्पा सेंटर में छापेमार की कार्रवाई पूरी की, जहां तीन युवक व तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। इन सभी संदिग्धों को थाने में बिठाकर बारीकी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पकड़ाए सभी युवक-युवतियों पर दुष्प्रेरित कार्य करने के मामले में 109 के तहत कार्रवाई कर रही है।
शहर में प्रोस्टिट्यून यानी वेश्यावृति की कई खबरें सामने आई हैं। स्पॉ सेंटर में वेश्यावृति के धंधे को भी नकारा नहीं जा सकता है। इस मामले में महानगरों से कई लोगों के तार जुड़े मान रहे हैं। अब देखना होगा कि पकड़ाए इन लोगों से कड़ी पूछताछ में क्या नया खुलासा होता है। इंडियन न्यूज के लिए रायगढ़ से नरेश शर्मा की रिपोर्ट।
#raigarh #sex #racket #chhattisgarhnews #bhilai # cg #news #cgnews #chhattisgarh #chhattisgarhnews #indiannews #durg #police #durgpolice
Ещё видео!