#नवग्रहशांति
#grahShantipuja
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
नवग्रह के दोष दूर करने के अचूक उपाय
ज्योतिष की मानें तो हर कोई किसी न किसी ग्रह दोष से ग्रस्त रहता है. कई बार उसे पता नहीं चलता कि किस वजह से उसकी जिंदगी में तूफान थमने का नाम नहीं ले रही. किस वजह से जीना मुहाल हो रहा है. तो क्या हैं नवग्रह दोष के लक्षण और उससे निजात पाने के उपाय.
ज्योतिष की मानें तो हर कोई किसी न किसी ग्रह दोष से ग्रस्त रहता है. कई बार उसे पता नहीं चलता कि किस वजह से उसकी जिंदगी में तूफान थमने का नाम नहीं ले रही. किस वजह से जीना मुहाल हो रहा है. तो क्या हैं नवग्रह दोष के लक्षण और उससे निजात पाने के उपाय.
अगर बिना बात घर में कलह क्लेश हो, हर काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, शत्रु अकारण परेशान कर रहे हों , सेहत नहीं दे रही साथ, मान सम्मान का हो रहा हो नाश, बच्चे की बुद्धि का नहीं हो रहा विकास तो आप नवग्रह दोषों से ग्रस्त हैं. फिर तो आप जान लीजिए वो 9 उपाय जो खत्म करेगा 9 ग्रहों के दोष. ज्योतिषाचार्य राजकुमार शास्त्री ने हर ग्रह के बारे में विस्तार से बताया है.
1. सूर्य दोष के लक्षण:
असाध्य रोगों के कारण परेशानी
सिरदर्द, बुखार, नेत्र संबंधी कष्ट
सरकार के कर विभाग से परेशानी, नौकरी में बाधा
उपाय:
भगवान विष्णु की आराधना करें
ऊं नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 1 माला लाल चंदन की माला से जाप करें
गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें
बहते जल में 250 ग्राम गुड़ प्रवाहित करें
सवा पांच रत्ती का माणिक तांबे की अंगूठी में बनवायें
रविवार को सूर्योंदय के समय दाएं हाथ की मध्यमा अंगूली में धारण करें
मकान के दक्षिण दिशा के कमरे में अंधेरा रखें
पशु-पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें
घर में मां, दादी का आशीर्वाद जरूर लें
चंद्रमा दोष के लक्षण:
जुखाम, पेट की बीमारियों से परेशानी
घर में असमय पशुओं की मत्यु की आशंका
अकारण शत्रुओं का बढ़ना, धन का हानि
उपाय:
भगवान शिव की आराधना करें
ऊं नम शिवाय मंत्र का रूद्राक्ष की माला से 11 माला जाप करें
बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लें
सोमवार को सफेद कपड़े में मिश्री बांधकर जल में प्रवाहित करें
चांदी की अंगूठी में चार रत्ती का मोती सोमवार को जाएं हाथ अनामिका में धारण करें
शीशे की गिलास में दूध, पानी पीने से परेहज करें
28 वर्ष के बाद विवाह का निर्णय लें
लाल रंग का रूमाल हमेशा जेब में रखें
माता-पिता की सेवा से विशेष लाभ
मंगल दोष के लक्षण:
घर में चोरी होने का डर
घर-परिवार में लड़ाई-झगड़े की आशंका
भाई के साथ संबंधों में अनबन
दांपत्य जीवन में तनाव, अकाल मृत्यु की आशंका
उपाय:
भगवान हनुमान की आराधना करें
ऊं हं हनुमते रूद्रात्मकाय हुं फट कपिभ्यो नम: का 1 माला जाप करें
हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का रोज पाठ करें
त्रिधातु की अंगुठी बाएं हाथ की अनामिका अंगूली में धारण करें
400 ग्राम चावल दूध से धोकर 14 दिन तक पिवत्र जल में प्रवाहित करें
घर में नीम का पौधा लगायें
बहन, बेटी, मौसी, बुआ, साली को मीठा खिलायें
बहन, बुआ को कपड़े भेंट न दें
तंदूर की बनी रोटी कुत्तों को खिलायें
बुध दोष के लक्षण:
स्वभाव में चिड़चिड़ापन
जुए-सट्टे के कारण धन की बड़ी हानि
दांत से जुड़े रोगों के कारण परेशानी
सिर दर्द के कारण अधिक तनाव की स्थिति
उपाय:
मां दुर्गा की आराधना करें
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे मंत्र का 5 माला जाप करें
देवी के सामने अखंड घी का दीया जलायें
घर की पूर्व दिशा में लाल झंडा लगायें
सोने के आभूषण धारण करें, हरे रंग से परहेज करें
खाली बर्तनों को ढ़ककर न रखें
चौड़े पत्ते वाले पौधे घर में लगायें, मुख्य द्वार पंचपल्लव का तोरण लगायें
100 ग्रíम चावल, चने की दाल बहते जल में प्रवाहित करें
गुरू दोष के लक्षण:
सोने की हानि, चोरी की आशंका
उच्च शिक्षा की राह में बाधाएं
झूठे आरोप के कारण मान-सम्मान में कमी
पिता को हानि होने की आशंका
उपाय:
परमपिता ब्रह्मा की आराधना करें
बहते पानी में बादाम, तेल, नारियल प्रवाहित करें
माथे पर केसर का तिलक लगायें
सोने की अंगूठी में सवा पांच रत्ती का पुखराज गुरूवार को दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण करें
पूजा स्थल की नियमित रूप से सफाई करें
पीपल के पेड़ पर 7 बार पीला धागा लेपटकर जल दें
600 ग्राम पीले चने मंदिर में दान दें
जुए-सट्टे की लत न पालें, मांसाहार-मद्यपान से परहेज करें
कारोबार में भाई का साथ लाभकारी संबंध मधुर बनायें रखें
शुक्र दोष के लक्षण:
बिना किसी बीमारी के अंगूठे, त्वचा संबंधी रोगों से परेशानी
राजनीति के क्षेत्र में हानि, प्रेम व दापंत्य संबंधों में अलगाव
जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव
उपाय:
मां लक्ष्मी की आराधना करें
ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसिद प्रसिद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम
रोज रात में मंत्र का 1 माला जाप करें
मां लक्ष्मी को कमल के पुष्पों की माला चढ़ायें
मंदिर में आरती पूजा के लिए गाय का घी दान करें
2 किलो आलू में हल्दी या केसर लगाकर गाय को खिलायें
चांदी या मिटटी के बर्तन में शहद भरकर घर की छत पर दबा दें
आडू की गुटली में सूरमा भरकर घास वाले स्थान पर दबा दें
शुक्रवार के दिन मंदिर में कांसे के बर्तन का दान करें
लाल रंग के गाय की सेवा करें, 800 ग्राम जिमीकंद मंदिर में दान करें
शनि दोष के लक्षण:
पैतृक संपत्ति की हानि, हमेशा बीमारी से परेशानी
मुकदमे के कारण परेशानी
बनते हुए काम का बिगड़ जाना
उपाय:
भगवान भैरव की आराधना करें
ऊं प्रां प्रीं प्रौं शं शनिश्चराय नम मंत्र का 1 माला जाप कर
Ещё видео!