#shahjahanpur #shahjahanpurnews #shahjahanpurpolice
उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में हुए आयुष हत्याकांड में परिजनों ने सदर थाना प्रभारी पर लापरवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगा था... वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को हटा दिया है... रविंद्र सिंह को एसपी ने सदर थाना से हटाकर एचटीयू भेज दिया है और उनकी जगह सुरेंद्र पाल सिंह को सदर थाने का चार्ज दिया है... इसके अलावा एसपी ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्र भी बदल दिए हैं.... तिलहर सीओ अमित चौरसिया को जलालाबाद, जलालाबाद सीओ अजय राय को सीओ ट्रैफिक और सीओ ट्रैफिक ज्योति यादव को तिलहर का कार्यभार सौंपा गया है... साथ ही एसपी ने आयुष हत्याकांड की जांच तेज करने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.... घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन बदलावों से स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है..
दरअसल, सोमवार को सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना के रहने वाले 25 वर्षीय आयुष गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी... घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया... इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस राजनैतिक दबाव के कारण कार्रवाई में हीलाहवाली कर रही है... वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी राजेश एस ने सदर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह को हटा दिया... बता दें कि आयुष हत्याकांड में परिजनों की तहरीर पर दो महिलाओं समेत 13 नामजद और कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है... जिसमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है... जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब दस दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं... जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है... वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस घटना को प्रेम संबंध से भी जोड़कर देख रही है... ऐसे में पुलिस ने
प्रेम संबंध के एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है... पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना से एक दिन पहले आयुष को बरेली मोड़ के पास एक रेस्टोरेंट के पास आरोपियों ने धमकी भी दी थी... उस समय एफआईआर में नामजद दोनों आरोपी महिलाएं भी वहां पर मौजूद थीं... बता दें कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना के रहने वाले आयुष गुप्ता को सोमवार की दोपहर प्रिंस ने फोन करके बात करने के लिए ओसीएफ ग्राउंड बुलाया था... बताया जा रहा है कि दोनों के बीच घटना से एक दिन पहले भी विवाद हुआ था...
जानकारी के मुताबिक आयुष भी अपने साथियों के साथ गया था लेकिन प्रिंस ने घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में साथियों को रोक रखा था... ऐसे में 4 से 5 लोग ही ग्राउंड पर प्रिंस के साथ उसके साथी दिखाई दे रहे थे... इतनी ही संख्या में साथी आयुष के साथ भी थे... तभी आयुष साथियों के बाद ग्राउंड पर प्रिंस से बातचीत करने चला गया था... और वहां आरोपी प्रिंस के अन्य साथी आ गए... ऐसे में खुद को घिरता देखकर आयुष ने भागने की कोशिश की तो उसके ऊपर लाठी-डंडे लेकर आरोपी हमला करने लगे... जिसका एक वीडियो भी सामने आया है... उसके बाद आरोपियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.... बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी अलग अलग दिशा में भाग गए... पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब दस दुकानो के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। जिसमे कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं...
इसी तरह की तमाम खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और बेल आइकॉन को दबा दीजिये जिससे आप तक फौरन खबरें पहुंच सके.
Visit Amritvichar Website: [ Ссылка ]
Subscribe Amritvichar Youtube channel: [ Ссылка ]
Like Amritvichar on Facebook: [ Ссылка ]
Follow Amritvichar on Twitter: [ Ссылка ]
Follow Amritvichar on Instagram: [ Ссылка ]
For advertisements e-mail us at: amritvichar120@gmail.com
#amritvichar #amritvicharlatestnews #amritvicharvideonews #amritvicharnewsbareilly
Ещё видео!