📌 **Shahjahanpur Murder Case 2024**: इस दिल दहलाने वाले मामले में जीजा ने साली निकिता की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के पीछे प्रॉपर्टी और शादी से जुड़ा विवाद था। निकिता बीएससी और बीएड कर चुकी थी और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी।
🕵️♂️ पुलिस ने चाकू बरामद कर आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कहा कि वह निकिता की शादी अपने छोटे भाई से करवाना चाहता था ताकि प्रॉपर्टी परिवार में रहे। इस क्रूर वारदात की पूरी डिटेल जानने के लिए वीडियो देखें।
💡 **क्या है हलवे और हत्या का कनेक्शन?**
देखिए Shahjahanpur के इस सनसनीखेज केस का पूरा सच!
🚨 **मर्डर केस की अपडेट्स**:
- आरोपी अंशुल की गिरफ्तारी
- निकिता की मां और बहन का बयान
- प्रॉपर्टी और शादी के विवाद का कनेक्शन
👉 **वीडियो में जानें:**
- Shahjahanpur मर्डर केस की पूरी डिटेल
- जीजा-साली विवाद का सच
- प्रॉपर्टी के लिए हत्या कैसे बनी वजह
- हलवे के बहाने साली की हत्या: शाहजहांपुर मर्डर केस का चौंकाने वाला सच
- Shahjahanpur Murder Case: जीजा ने साली को क्यों मारा? Property का खेल!
- साली की गला रेतकर हत्या: शाहजहांपुर क्राइम केस की पूरी कहानी
- Jija ने क्यों की Sali की हत्या? Shahjahanpur का दिल दहलाने वाला केस
- Property के लिए खून! Shahjahanpur Murder Case की चौंकाने वाली Details
📰 Latest Updates on Indian Crime News 2024!
🔔 **Subscribe for more crime news in Hindi**
#UPNews #Uttarpradesh #UPCrimenews #shahjahanpur #murdercase #crimetak #shahjahanpurmurder
#CrimeNews #ShahjahanpurMurder #IndianCrimeStories #LatestNews
Follow us on:
Website : [ Ссылка ]
Crimetak android app :[ Ссылка ]
FB: [ Ссылка ]
Twitter: [ Ссылка ]
CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.
-----------------------
शाहजहांपुर में मंगलवार को जीजा ने साली की गला रेतकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने घर में घुसकर युवती के साथ पहले हाथापाई की। फिर उस पर चाकू से कई वार किए। बचाने आईं सास पर भी हमला कर फरार हो गया था।घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के लाला तेली बजरिया एरिया की है। वारदात के समय निकिता घर पर अकेली थी। मां सब्जी लेने गई थी। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर लाला तेजी बजरिया से आरोपी को भागते हुए पकड़ लिया।आरोपी अंशुल (35) कचहरी में एक वकील का मुंशी है। निकिता बीएससी और बीएड कर चुकी थी। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। आरोपी अपने छोटे भाई की शादी निकिता (23) से कराना चाहता था। लेकिन निकिता इस बात का विरोध कर रही थी। हत्या का पीछे यही वजह बताई जा रही है।बाजार से घर पहुंची मां ने मकान के बाहर दामाद के हाथ खून से सने देखे। उन्होंने दामाद से पूछा कि किसका कत्ल करके आए हो। उन्होंने कहा कि दामाद हमको भी घर के अन्दर ले जाने की कोशिश करने लगा। मां ने कहा कि बेटी ने गाजर का हलवा बनाने के लिए बाजार से गाजर मंगाई थी। वापस लौटे तो बेटी के शरीर से ढेर सारा खून निकल रहा था। मां ने कहा कि दामाद बहुत कम घर आता था। काफी समय बाद आज घर आया था। बेटी का शव देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है।शोभनिल सक्सेना बेटे अंकुर और 23 साल की बेटी निकिता के साथ रहती हैं। एक बेटी सलोनी शादीशुदा है। दूसरी बेटी वर्तिका ने मोहल्ले के रहने वाले अंशुल से पांच साल पहले लव मैरिज की थी। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे घर में घुसकर अंशुल ने अपनी साली निकिता की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। मां ने कहा कि जब हम घर के अंदर गए तो वहां निकिता नहीं दिखी। तब हमने बेटी को आवाज लगाई। उससे कहा कि गाजर लेकर आए हैं। गाजर का हलवा बना लेना। तब भी उसने कोई आवाज नहीं दी। जब कमरे में जाकर देखा तो उसके शरीर से बहुत ढेर सारा खून बह रहा था।मां ने कहा कि दामाद कभी घर नहीं आता था। त्योहार पर भी नहीं आता था। आखिरी बार भाई दूज के दिन घर आया था। उसके बाद मंगलवार को घर आया। बेटी की हत्या करके चला गया।अंशुल ने जब निकिता पर हमला किया तो उसने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। तब अंशुल ने उस पर चाकू से हमला किया। आरोपी ने उसके कई जगह पर चाकू मारा है।इस दौरान खुद अंशुल का हाथ भी कट गया। उसके हाथ से भी खून निकल रहा था। पुलिस ने जब उसको पकड़ा तब उसके पास चाकू था। खून से सने कपड़े थे। हाथ पर कट भी लगा था। आरोपी पहले कहने लगा कि मर्डर हमने नहीं किया है। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई।आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि हम अपने छोटे भाई की शादी निकिता से कराना चाहते थे। निकिता के परिवार के पास प्रापर्टी है। अगर उसकी कहीं दूसरी जगह शादी होती तो प्रापर्टी बट जाती। इसलिए हम चाहते थे कि प्रापर्टी न बटे और मेरे परिवार के पास निकिता की प्रापर्टी आ जाए। लेकिन निकिता शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी।जानकारी के अनुसार, आरोपी अंशुल शराब का आदी है। लव मैरिज करने के बाद भी पत्नी से आए दिन विवाद करता रहता था। निकिता की बहन वर्तिका रो रोकर कहती रही कि अंशुल मेरी बहन की हत्या कर देगा। इसका उसने एहसास तक नहीं होने दिया।एसपी राजेश एस. ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में 23 साल की युवती की हत्या हुई है। युवती के जीजा ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया गया है।
Shahjahanpur murder case,
Gajrela murder case 2024,
Shocking murder news India,
साली की गला रेतकर हत्या,
Shahjahanpur crime news,
Gory murder story Hindi,
जीजा ने की साली की हत्या,
Shahjahanpur halwa murder case,
Indian crime stories 2024,
Uttar Pradesh shocking murder,
Shahjahanpur जीजा साली हत्या,
निकिता मर्डर केस,
Ещё видео!