यात्रियों को मजबूत क्षेत्रीय नेटवर्क प्रदान करने के अपने मूल सिद्धांत का पालन करते हुए अज़रबैजान की राष्ट्रीय और सबसे बड़ी विमान सेवा अज़रबैजान एयरलाइंस ने बाकू से नई दिल्ली तक अपनी सीधी विमान सेवा लॉन्च कर एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। अज़रबैजान एयरलाइंस की ग्राहक-हितैषी रणनीति के मद्देनजर ही यह कदम उठाया गया है। अज़रबैजान एयरलाइंस ने भारत और बाकू के बीच बेहतरीन कनेक्टिवटी की पेशकश की है, जिससे एयरलाइंस के यात्रियों का समय तो बचेगा, साथ ही उनके लिए सुविधाओं में भी इजाफा होगा।
इस सर्विस की पेशकश के साथ, 26 जून 2019 से अज़रबैजान के लिए फ्लाइट्स हर बुधवार और शनिवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से उड़ान भरेंगी। आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरकर विमान बाकू में हैदर अलीयेव इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर पहुंचेगा।
हवाई टिकट अज़रबैजान एयरलाइंस के आधिकारिक एजेंटों के कार्यालय जाकर बुक कराए जा सकते हैं। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अज़रबैजान का टूरिस्टा वीजा भी ऑनलाइन [ Ссылка ]. az/en पर जाकर प्राप्त किया जा सकता है। भारत में मॉक्सी हास्पिटैलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को एजेडएएल के लिए जनरल सेल्स एजेंट (जीएसए) नियुक्त किया गया है।
--------------------------
[ Ссылка ]...
[ Ссылка ]
[ Ссылка ]
[ Ссылка ]
Ещё видео!