Lalganj Azamgarh| रणमो गेट के समीप एक्सीडेंट मे घायल पति पत्नी की मौ'त #news #breakingnews #breaking #publicnewscenter #fatafatnews #big #azamgarh_top_news #लाइव #azamgarh #lalganj #deogaon रणमो गेट के समीप दुर्घटना में घायल पति-पत्नी की इलाज के दौरान हुई मौत
पिछली रात मैजिक की टक्कर से घायल पति-पत्नि की उपचार के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि रविवार की रात लगभग 9 बजे लालगंज-तरवां मार्ग पर चंदेवरा गांव निवासी 40 साल के धर्मेद्र राम पुत्र बद्री राम अपनी पत्नी 38 वर्षीय रिंकी को लालगंज बाजार से बाइक पर बैठा कर अपने गांव चंदेवरा जा रहा था कि लालगंज तहसील क्षेत्र के रणमो गेट के समीप जल निगम प्लांट के पास पल्हना की तरफ से आ रही मैजिक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक मैजिक में फंस गई जिससे बाइक पर सवार पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए।
मौका देखकर मैजिक चालक गाड़ी लेकर फरार होने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस बुला कर आनन फानन दोनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल लालगंज पहुंचाया गया जहां से डाक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल पति पत्नी को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिये जाने के बाद उपचार के दौरान आज पति-पत्नी दोनों की वाराणसी में मौत हो गई।
आपको बता दें कि दोनों पति-पत्नी किसी कार्य वर्ष लालगंज बाजार आए हुए थे और वह 9:00 बजे रात के करीब वापस जा रहे थे कि रणमो गेट के समीप जल निगम प्लांट के पास पल्हना की तरफ से आ रही मैजिक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उन्हें सौ सैया अस्पताल लालगंज ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था इसके बाद परिजन उन्हें लेकर वाराणसी चले गए थे जहां उपचार के दौरान दोनों की आज मौत हो गई। इससे गांव में पूरी तरह हड़कंप मचा हुआ है।
[ Ссылка ]
Ещё видео!