Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019,
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड आज फोकानिया (10वीं) और मौलवी (12वीं) का परीक्षाफल एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट, गांधी मैदान में 3 बजे जारी करेगा। बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक मो. एजाज अहमद ने दी।
मो. एजाज अहमद ने बताया कि रिजल्ट तैयार हो चुका है। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री, बिहार कृष्णनंदन वर्मा द्वारा जारी किया जायेगा। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी मौजूद रहेंगे। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bsmeb.org पर देख पायेंगे। परीक्षार्थी अपना अंकपत्र भी डाउनलोड कर पायेंगे।
Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
Web Title:Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2019: bihar state madrasa education board bsmeb fauquania class 10 and class 12 results to be declared today
Bsmeb Fauquania Maulvi Result 2018Bihar Madrasa Result 2019
Ещё видео!