Manikarnika Ghat Varanasi Redevelopment Project | Kashi Vishwanath Corridor Phase 3 | Indian SRJ
Varanasi, the city of Mahadev, is where one attains salvation along with the blessings of life. The time has come for its complete development, that is, after the rejuvenation of Kashi Vishwanath Dham, now Manikarnika Ghat is also being revived.
Greetings friends,
Welcome all of you to Indian SRJ family
In order to provide important information about the development projects being conducted in India, today we are going to give special information about the redevelopment project of Manikarnika Ghat, the great cremation ground of Kashi. We will know at what cost the Manikarnika Ghat will be renovated. What will be the form of the new ghat? What will be the arrangements at the cremation site? And what will be the benefits of this project?
महादेव की नगरी वाराणसी जहां पर जीवन के आशिर्वाद के साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। उसके संपूर्ण विकास का समय आ गया है अर्थात काशी विश्वनाथ धाम के कायाकल्प के पश्चात अब मणिकर्णिका घाट का भी पुनरुद्धार हो रहा है।
नमस्कार मित्रों,
Indian SRJ परिवार में आप सभी का स्वागत है
भारतवर्ष में संचालित विकास परियोजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के क्रम में आज हम काशी के महाश्मशान अर्थात मणिकर्णिका घाट के नवीनीकरण परियोजना अर्थात redevelopment project की विशेष जानकारी देने वाले हैं। जानेंगे कि कितनी लागत से होना है मणिकर्णिका घाट का नवीनीकरण। कैसा होगा नवीन घाट का स्वरूप? शव दाह स्थल पर कैसी होगी व्यवस्था। व क्या होंगे इस प्रोजेक्ट से लाभ।
मित्रों जैसा की हम सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में श्मशान घाट का बहुत महत्व होता है तथा यह स्थान आत्मा का परमात्मा के मिलन का द्वार भी माना जाता है एवं यदि बात पुराणों में वर्णित काशी के महाश्मशान घाट की हो तो आप समझ ही सकते उसकी महत्ता।
आधुनिक होती काशी में बहुत से विकास कार्य हुए हैं तथा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से लेकर नमो घाट व फ्लाईओवर व कई मल्टीलेवल पार्किंग भी बने हैं परंतु मोक्ष जिसके लिए भी लोग काशी आते हैं वह स्थान अभी भी विकास की आस संजोए हुए था। जहां पर अब विकास कार्य संचालित है।
अब आपको मणिकर्णिका घाट के नवीनीकरण परियोजना की अधिक जानकारी देते हुए बता दें की हिंदूओं के सबसे पवित्र श्मशान घाटों में से एक मणिकर्णिका घाट पर अब 18 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य संचालित है।
वर्तमान समय में यहां काम अतिक्रमण हटाने और सीवेज, पेयजल पाइपलाइन, बिजली के केबल और अन्य सहित उपयोगिताओं को स्थानांतरित करने के पश्चात ध्वस्तीकरण आदि का संचालित है।
बता दें कि मणिकर्णिका घाट कायाकल्प योजना के विवरण के अनुसार, घाट के निचले मंच पर 18 और ऊपरी मंजिल पर 18 चिताओं के लिए स्थान बनाई जाएगी। जहां पर विभिन्न अनुष्ठानों को करने सहित सभी सुविधाएं लाने के अतिरिक्त, व्यापारियों द्वारा चिता-लकड़ी के भंडारण की उचित व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी भी परंपरा या स्थान के सार को संशोधित किए बिना यहां सभी कायाकल्प कार्य किए जाएंगे।
बता दें कि इस परियोजना का प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष 7 जुलाई की अपनी यात्रा के समयावधि में नींव रखी थी। और अब मणिकर्णिका घाट के पुनरुद्धार की तैयारी आरंभ हो गई है। लगभग 18 करोड़ रुपये खर्च कर मोक्ष तीर्थ को नया स्वरूप दिया जाएगा।
यही नहीं, मणिकर्णिका घाट के पुनरोद्धार पर कुल 18 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भू-तल का कुल क्षेत्रफल 29350 वर्ग फीट, दाह संस्कार का क्षेत्रफल 12,250 वर्गफीट तय है। प्रथम तल 20, 200 वर्गफीट रखा गया है। तथा दाह संस्कार का क्षेत्रफल 9100 वर्गफीट होगा। इसके चुनार के पत्थर व जयपुर के गुलाबी पत्थरों से संवरने वाले इस महाश्माशन क्षेत्र में स्थित मणिकर्णिका कुंड व रत्नेश्वर महादेव मंदिर को सजाया संवारा जाएगा।
Other Related Video :-
1. Varanasi Ropeway : [ Ссылка ]
2. India's First Garbage Plant Varanasi : [ Ссылка ]
3. Varanasi Island Platform : [ Ссылка ]
4. Varanasi Kolkkata Expressway : [ Ссылка ]
5. Varanasi Airport Extension : [ Ссылка ]
6. Namo Ghat Phase 2 : [ Ссылка ]
Varanasi Mega Constructions (Smart City Projects): [ Ссылка ]
*********************************************
IF YOU WANT YOU CAN HELP ME FINANCIALLY TO BOOST MY EFFICIENCY:
UPI:- IndianSRJ@ikwik
*********************************************
और यदि बिना पैसे के ही सहायता करना चाहें तो वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर अवश्य करें।
Reach Out to us:
YouTube : [ Ссылка ]
FaceBook : [ Ссылка ]
Instagram : [ Ссылка ]
Twitter : [ Ссылка ]
हमारे अन्य सोशल मीडिया के लिंक्स चैनल के डिस्क्रिप्शन में उपलब्ध हैं।
विचार:- जीवन में सदैव आशावादी रहें।
क्योंकि आशा ही जीवन है, और निराशा मृत्यु।।
[ THANKS FOR WATCHING THIS VIDEO ]
Indian SRJ
Tags:-
#kashivishwanathMandir
#kashivishwanathTemple
#kashivishwanathCorridor
#kashivishwanathCorridorProgress
#PMModiDreamProject
#UttarPradesh
#Varanasi
#AyodhyaRamMandir
#Manikarnikaghat
#IndianSRJ
#KashiVishwanathCorridorPhasetwo
#ManikarnikaGhatRedevelopment
#काशीविश्वनाथकॉरिडोरप्रोजेक्ट
#VaranasiDevelopment
#GangaRiver
#HindusCremation
#ShamshanGhat
Ещё видео!