भारत-पाक तनाव के बीच ऐसे दावे सामने आए कि पाकिस्तान में सक्रिय संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर की मौत हो गई है. मसूद अज़हर और उनके संगठन जैश ए मोहम्मद पर पुलवामा हमले को अंजाम देने का आरोप है जिसमें 40 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. मसूद अज़हर के बारे में ऐसे भी दावे किए गए हैं कि उनकी सेहत ठीक है. बीबीसी ऐसे किसी भी दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती है. इस मामले में अब तक जो पता है उसकी जानकारी दे रही हैं इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री.
Ещё видео!