बालाकोट के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, "ऐसा लगा जैसे जलजला आ गया हो"
भारत ने मंगलवार को तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया. भारतीय वायु सेना ने ख़ुफ़िया जानकारी के बाद नियंत्रण रेखा पार कर जैश के बड़े कैंपों को तबाह कर दिया. सेना के विमानों ने वहां बम बरसाए, जिसे स्थानीय लोगों ने भी देखा. जिस समय निशाना साधा जा रहा था, उस वक़्त रात के करीब तीन बज रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारतीय वायु सेना के हमले काफी खौफनाक थे, जिससे सोए लोगों की नींद टूट गई. जाबा टॉप बालाकोट निवासी मोहम्मद आदिल ने बीबीसी को बताया कि धमाके इतने तेज़ थे कि जैसे कोई जलजला आ गया हो. उन्होंने कहा, "सुबह तीन बजे का टाइम था, बहुत ख़ौफनाक आवाज आई. ऐसा लगा जलजला आया हो. हम रातभर नहीं सोए. पांच-दस मिनट बाद हमें पता चला कि धमाका हुआ है."
वीडियो: एम ए जर्राल
#IndianAirForce #SurgicalStrike2 #Pakistan #India
(जब कभी यूट्यूब पर कोई वीडियो पब्लिक किया जाता है यानी प्रकाशित किया जाता है तो वॉच पेज पर दिखने वाली तारीख़ पैसिफ़िक स्टैंडर्ड टाइम (PST) के हिसाब से दिखती है.)
Ещё видео!