@drishtishortsvideo डिजिटल संसार को और रचनात्मक बनाने के लिये दृष्टि मीडिया की यह एक नई पहल है। इसमें हम देश-दुनिया के रोचक किस्से साझा करेंगे, नई तकनीक और इतिहास की बातें बताएंगे और साथ ही यहॉं आपको मिलेंगी किताबों और फिल्मों पर भी दिलचस्प जानकारी।
इस तेज़ भागती दुनिया में क्या-कुछ महत्त्वपूर्ण घट रहा है वो सब आपसे साझा करेंगे वो भी केवल 1 मिनट में क्योंकि आपका हर मिनट है कीमती।
एक संस्थान के रूप में दृष्टि इसी बुनियाद पर कार्य करती है कि आपको सर्वश्रेष्ठ कंटेंट मिले। यहॉं भी हम इस वादे के साथ मौजूद हैं।
Ещё видео!