उपचुनाव में नेताओं के साथ ही प्रत्याशियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ग्वालियर में डबरा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने बयान देते हुए कहा है कि, डबरा में ना बीएसपी, ना कांग्रेस सिर्फ इमरती रहेगी. इतना ही नहीं उन्होंने राजनीति में अपनी वल्दियत के तौर पर सांसद सिंधिया का नाम भी लिया है. साथ ही कलेक्टर वाले बयान पर कहा कि, वह कलेक्टर से दोगुनी हैं.
#ImartiDevi #Gwalior #Dabra #BJPCandidate #BSP #BJP #Electionnews #MPUpchunav #MPbyelection2020 #BansalNewsMPCG #BreakingNews #BansalGroup #MPBreakingNews #mpnewsinhindi
Ещё видео!