भारत सरकार ने डाटा प्राइवेसी का हवाला देते हुए PUBG मोबाइल समेत 118 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है, हालांकि पबजी का पीसी वर्जन अभी भारत में खेला जा सकता है। वहीं पबजी बैन होते ही मेड इन इंडिया मल्टीप्लेयर गेमिंग एप FAU:G का टीजर जारी हो गया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है।
#FAUGGAME #AKSHAYKUMAR
Ещё видео!