मनरेगा पशु शेड योजना सब्सिडी। Mnarega Pashu Shed Yojna Subsidy। Subsidy। पशुपालन सब्सिडी। Pashupalan
#mnarega
#narega
#pashupalan
#subsidy
#pashushed
#yojana
मनरेगा पशु शेड योजना 2022 क्या है (MANREGA Pashu Sheed Yojna)
भारत में किसान भाइयों द्वारा कृषि कार्यों के साथ पशुपालन कार्य काफी पुराने समय से करते चले आ रहे है | दरअसल पशुपालन उनकी अतिरिक्त आय का प्रमुख होता है परन्तु हमारे देश में अधिकांश किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होनें के कारण वह पशुओं का पालन पोषण उचित ढ़ंग से नही कर पाते है | किसानों की इस समस्या को दूर करनें के लिए सरकार द्वारा मनरेगा पशु शेड योजना की शुरुआत की है | जिसके माध्यम से पशुओं के रहनें के लिए शेड का निर्माण कराने के साथ ही पशुपालक तकनीक में सुधार किया जायेगा |
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और पंजाब इन चार राज्यों में शुरू किया गया है | इन राज्यों में योजना के सफल क्रियान्यवन के पश्चात इसे देश के सभी राज्यों में शुरू कर दिया जायेगा |
इस स्कीम के अंतर्गत पशुओ का पालन करनें वाले लोगो को उनकी स्वयं की जमीन पर पशुओ के लिए शेड बनाने हेतु वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से की जा रही है | मनरेगा पशु शेड योजना 2022 क्या है? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही मनरेगा पशु शेड योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारें में यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है |
मनरेगा पशु शेड योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
योजना के मुख्य उद्देश्य
सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य पशुओं का पालन करनें वाले ऐसे किसानों को वित्तीय सहायता करना है, जिनकी इनकम का सिर्फ एक मात्र साधन पशु है |
वित्तीय सहायता राशि
इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अपनी स्वयं की भूमि पर शेड निर्माण हेतु अस्सी हजार रूपये की आर्थिक सहायता मनरेगा की देखरेख में प्रदान की जाएगी |
वित्तीय सहायता का उपयोग
स्कीम के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता का उपयोग लाभार्थी पशु शेड निर्माण के अलावा फर्श एवं यूरिनल टैंक निर्माण में भी कर सकते है |
निर्धारित पशुओं की संख्या और वित्तीय लाभ
किसानों और पशुपालकों को इस स्कीम का लाभ प्राप्त करनें के लिए उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित कुछ शर्तों का पालन करना होगा | इसके प्रमुख शर्त यह है, कि किसानों के पास कम से कम 3 पशु होना आवश्यक है | यदि किसी किसान के पास पशुओं की संख्या तीन से अधिक 6 है, तो उन्हें 1 लाख 60 हजार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | इसके अलावा यदि किसी किसान के पास पशुओं की संख्या 4 है, तो वह 1 लाख 16 हजार रूपये का वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते है |
Mnrega Pashu Shed Yojana के लिए दस्तावेज
अगर आप पशु शेड योजना मनरेगा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है-
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पशु शेड योजना के अंतर्गत पशु पालन में शामिल पशुओं के नाम
पशुपालन में शामिल पशुओं के नाम जैसे : गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी आदि पशु हो सकती है| अगर आप भी इन्हीं पशुओं का पालन करते हैं, तो Mgnrega पशु शेड योजना 2022 का लाभ उठा सकते हैं|
Mnrega Pashu Shed Yojana 2022 (Highlight)
योजना का नाम मनरेगा पशु शेड योजना
योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
योजना लागू राज्य पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश
योजना के लाभार्थी पशु पालन करने वाले किसान
योजना का लाभ पशु शेड निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दिया जाएगा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
योजना का उद्देश्य पशु पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना
संबंधित विभाग ग्रामीण विकास विभाग
अधिकारिक वेबसाइट [ Ссылка ]
शेड निर्माण संबंधित जरूरी बातें
मनरेगा के तहत पशुपालन शेड का निर्माण ऐसी जगहों पर किया जाएगा, जहां की भूमि समतल हो और ऊंचे स्थान पर हों|
ताकि बारिशों के मौसम में पशुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और उनके मल मूत्र की सही ढंग से सफाई की जा सके|
शेड की लंबाई उत्तर और दक्षिण दिशा में बनानी होगी जिससे पशुओं को उचित धूप मिल सके|
1.मनरेगा पशु शेड योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा पशु पालन करने वाले किसानों को पशुओं के शेड के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी|
2.Mnrega Pashu Shed Yojana 2022 के अंतर्गत कितनी राशि दी जाती है|
3 पशु पालन करने वाले पशुपालकों को ₹80000 तथा 6 पशुपालन करने वाले पशुपालकों को ₹160000 की सहायता दी जाती है|
3.मनरेगा पशु शेड योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जिन व्यक्तियों का नाम होगा, उन्हीं व्यक्तियों को मनरेगा अपने अनुसार इस योजना का लाभ प्रदान करेगी|
4.मनरेगा पशु शेड योजना की सूची कैसे देखें?
पंचायती सूचना बोर्ड में लगी सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं|
Ещё видео!