उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाते जमीन पर लेटे ये शख्स बीजेपी के माननीय विधायक धीरज ओझा हैं। विधायक धीरज ओझा प्रतापगढ़ के डीएम ऑफिस के पास अपना फटा हुआ कुर्ता दिखाते हुए प्रशासनिक अफसरों का विरोध कर रहे हैं। वही अफसर जो उनकी ही पार्टी की सरकार के हैं और जिनपर विधायक ने गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
Ещё видео!