इस वीडियो में आप जानेंगे कि बिना पे इनटाइटल हिस्ट्री के सैलरी एरियर आईएफएमएस 3.0 पर कैसे प्रक्रिया किया जा सकते हैं या ऐसे एरियर पुराने जो की पे इएनटाइटलमेंट हिस्ट्री से प्रक्रिया नहीं हो पा रहे हैं और बहुत ही अलग अलग प्रकार की दिक्कत आ रही है इन सभी एरियर संबंधी बिलों के सोल्यूशन हेतु इस वीडियो को पूरा देखे
पुराने एरियर को प्रक्रिया करते समय काफी लोगों के समस्या आ रही है कि उसे एरियर में होने वाले डिडक्शन को कहां ऐड किया जाए तो उसके लिए दो तरह से आप डिडक्शन ऐड कर सकते हैं पहले की आप बिल करेक्शन में डाटा ऐड करने के बाद बिल जनरेट हो जाए और सैलरी एरियर ऑप्शन में दिखने लगे तब आप उसमें डिडक्शन ऐड कर सकते हैं और यदि सैलरी एरियर ऑप्शन में डिडक्शन नहीं शो होता है तो आपको बिल करेक्शन में ही जब आप अलाउंस ऐड करते हैं उसी में डिडक्शन जो भी ऐड करना हो वह सेलेक्ट करके एक्सेल शीट डाउनलोड कर सकते हैं
Ещё видео!