#Rudraprayag #HomeStay #SARIVILLAGE
सारी गाँव उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है।यहाँ आप ऊखीमठ-चोपता-मंडल मोटर मार्ग से जाते है।सारी गाँव को भारत सरकार ने 2007 में पर्यटन ग्राम घोषित किया है।सारी गाँव से करीब ढाई किमी की दूरी पर रहस्यमयी झील
देवरियाताल स्थित है।तुंगनाथ चंद्रशिला चोटी की तलहटी में बसे इस गॉंव की खूबसूरती देखते ही बनती है।पहाड़ में खेत को सारी भी कहते है।इस गॉंव में बड़ी संख्या में सारी के बाद ही इसका नाम सारी पड़ा होगा।
सारी गाँव को Homstay village भी कहा जाता है।इस में 45 से ज्यादा होम स्टे अभी तक बन चुके है।गाँव की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बदल गई है।गाँव के युवाओ ने बड़ी संख्या में आ रहे सैलानियों को ट्रैकिंग, कैंपिंग और होम स्टे में ही अपना स्वरोजगार अपनाया हुआ है।समुद्र तक से करीब 2000 मीटर की ऊँचाई पर यह गॉंव स्थित है।गाँव से तुंगनाथ चोपता और चंद्रशिला की चोटी दिखाई देती है।
गाँव में पिछले कई सालों से बर्फ पड़ रही है।स्थानीय लोग बताते है कि 15 से 20 साल पहले गाँव में ही काफी बर्फ पड जाती थी लेकिन अब यह कम होती जा रही है।इस गॉंव में पलायन काफी कम है।करीब 150 परिवार इस गॉंव में निवास करते है।गाँव में आलू,चौलाई,मंडुवा,गेंहूँ, का उत्पादन किया जाता है।
सारी गाँव रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय से 65 और ऊखीमठ तहसील से सीधे जुड़ा है।ऊखीमठ से 30 किमी की दूरी पर बसे इस गॉंव के लिए GMOUL की गाड़ियां जाती है।आप रूद्रप्रयाग से सीधे बस द्वारा सारी गाँव आ सकते है।ऊखीमठ से भी इस गॉंव के लिए जीप या शेयरिंग टैक्सी जाती है।
CONTACT PERSON:9690090515
📍website- www.theruraltales.in
Contact with Rural tales
gusai.sandeep4@gmail.com
🔸 instagram -rural_tales
twitter-@rural_tales
Donate fund for Rural tales production
🔻A/C Detail
Sandeep singh
ICICI BANK
695401503641
Ifsc code
ICIC0006954
UPI ID-gusai.sandeep4@icici
Visit Rudraprayag | हर घर में Home Stay| कमाल का खूबसूरत गांव SARI VILLAGE | Uttarakhand
Ещё видео!