भाग 1 पाकिस्तान के लिए मुस्लिम पक्ष
अध्याय 1 लीग की मांगे क्या हैं?
00:00:50 Part I-The Muslim League's Resolution of March 1940
00:08:15 Part II-Unifying the North-West provinces is an age-old project
00:12:44 Part III-The Congress itself has proposed to create Linguistic Provinces
00:17:39 अध्याय 2 -एक राष्ट्र का अपने घर के लिए आह्वान
What is the definition of a "nation," and what "nations" can be found in India?
00:44:43 अध्याय 3-अधःपतन से मुक्ति
What grievances do Muslims have against their treatment by the Congress?
भारत की आज़ादी के साथ हुआ भारत विभाजन, और आज़ादी के जश्न के साथ ये सवाल हमेशा के लिए जुड़ गया कि विभाजन क्यों हुआ? कैसी परिस्थितियां और कौन इसके लिए ज़िम्मेवार है?
"Pakistan or The Partition of India" डॉ. अम्बेडकर द्वारा, विभाजन से पहले लिखी गयी एक बेहद महत्वपूर्ण किताब है जिस में पाकिस्तान की मांग पर एक निष्पक्ष विवेचना की गयी है.बाबा साहेब ने कई पहलुओं से इस पर विचार किया है.
ये किताब उस वक़्त की राजनितिक स्तिथि और इतिहास बताती है.
हिन्दू मुस्लिम,दोनों समुदायों के बीच गहरा अविश्वास, जो विभाजन का मूल है, उस के ऐतिहासिक कारण और उस समय की राजनीती का क्या योगदान रहा, इस पर बाबासाहेब ने एक विस्तृत दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है।
वे खुद लिखते हैं कि हिन्दुओं और मुसलमानो दोनों पक्षों ने ही उनकी पुस्तक की आलोचना की है जिसे बाबासाहेब अपनी निष्पक्षता की उपलब्धि मानते हैं।
तब भी उन्होंने कहा था कि इस किताब के हिस्सों को लोगों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से इस्तेमाल किया है , अपना पक्ष सही ठहराने के लिए, और आज भी वही किया जा रहा है ।
हैरान करने वाली बात ये है कि हम आज से १०० साल पहले वाली राजनीती और विद्वेष को फिर से मुख्य धारा में देख रहे हैं.
पाकिस्तान चाहे मुसलमानों के लिए बना हो मगर हमने धार्मिक आधार पर राष्ट्र वाली सोच को नकारा और भारत को धर्म विशेष नहीं बल्कि सब धर्मों और विविधताओं को समाने वाली धरती और देश के रूप में देखा था। इस आदर्श को आज उसी १०० साल पुरानी धर्म आधारित राजनीती चुनौती दे रही है।
कहते हैं कि इतिहास से न सीखा जाये तो इतिहास की गलतियों को दोहराये जाने का खतरा हो जाता है।
इसलिए इस किताब को आज के दौर में पढ़ना या सुनना और समझना और भी ज़रूरी हो जाता है।
सुनिए, मनन एवं मंथन कीजिये और शेयर कीजिये
जय भीम
जय हिन्द
Ещё видео!