उस महिला ने पूछा था योगी जी, मोदी जी मेरे बच्चे का क्या होगा, आपकी पुलिस ने मेरे पति को मार डाला...फिर उसने CM Yogi को एक चिट्ठी रखकर अपनी मांगे सामने रखी थीं. इसके बाद Gorakhpur Police के छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.
बता दें कि गोरखपुर घूमने आए तीन कारोबारियों में से एक Manish Gupta की पुलिस छापेमारी के दौरान मौत हो गई थी, उसके दो दोस्तों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है और मौत की वजह इसे ही बताया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले को दुर्घटना बताया और लापरवाही बताकर 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. लेकिन अब जाकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
#UttarPradesh #GorkhapurNews #UPPolice #GorakhpurPolice #GorakhpurUpdates
क्विंट हिंदी की स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए. हमारे मेंबर बनिए: [ Ссылка ]
आपके लिए जरूरी हर खबर क्विंट पर: [ Ссылка ]
द क्विंट इंग्लिश में: [ Ссылка ]
आपको बेहतरीन वीडियो मिलेंगे हमारे यू-ट्यूब चैनल पर: [ Ссылка ]
आप क्विंट हिंदी को यहां भी फॉलो कर सकते हैं:
फेसबुक:[ Ссылка ]
ट्विटर: [ Ссылка ]
इंस्टाग्राम:[ Ссылка ]
Ещё видео!