हलाली डैम विदिशा राजमार्ग से करीब 10 किलोमीटर अंदर स्थित है। हलाली डैम में एमपी टूरिज्म की तरफ से रिसोर्ट बनाया हुआ है। यहां पर आप ठहर सकते हैं और वॉटर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। यहां पर आप बोट राइड का मजा ले सकते हैं। हलाली डैम का दृश्य बहुत सुंदर रहता है। @NomadShubham @AnnuSia @RestlessAnkit
यहां पर अगर बरसात के समय आते हैं, तो यह डैम पानी से लबालब भरा रहता है और पानी ओवरफ्लो होकर बहता है, जो बहुत ही सुंदर दृश्य लगता है। यहां पर आगे जाते हैं, तो सुंदर झरना भी देखने के लिए मिलता है।
Ещё видео!