एक युवा किसान सफलतापूर्वक डेरी चला रहा है 3 साल पहले शुरू की गई डेरी में तीन पशु थे आज इनके पास 35 पशु है यह युवा किसान हरियाणा में खरमाण गांव के रहने वाले हैं जितेंद्र 25 एकड़ में खेती करते हैं और साथ में डेरी भी चलाते हैं इनकी डेरी में सफलता का राज जानने के लिए यह पूरी फिल्म जरूर देखें क्योंकि ज्यादातर डेरी घाटे में होने के कारण बंद हो जाते हैं लेकिन सस्ता दूध बेच कर भी डेयरी में लाभ कैसे कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी जितेंद्र जी इस फिल्म में देंगे |
जितेंद्र के पास पैसे देसी गाय जर्सी गाय सभी पशु हैं और इन पशुओं का यह दूध अलग-अलग रेट पर बेचते हैं दूध इनके फार्म से ही बिक जाता है हालांकि दूध साधारण मूल्य पर बेचा जाता है फिर भी यह डेयरी फार्म में अच्छा पैसा कमा रहे हैं
Secrets of the successful dairy farming would be revealed by a successful farmer. In this film a dairy farmer will recite the secret of profitable dairy farming. Mr Jitendra is running 35 cattles dairy. He has buffaloes, cows. He sells milk at average rate but getting profit out of it. What is the secret of a successful dairy farming to know this go through this film and have the complete information about a profitable dairy farming.
Ещё видео!