#Bahubali #Anandpal : वो गैंगस्टर जो बना Vasundhara सरकार का MOST WANTED दुश्मन ! TV9Rajasthan
अम्बेश श्रीवास्तव
नागौर जिले की लाडनूं तहसील के एक छोटे से गांव सांवराद में 31 मई 1975 में पैदा हुए गैंगस्टर आनंदपाल को पढ़ने का शौक था. लेकिन आनंदपाल न तो फौज में गया और न ही वो शिक्षक बना. उसे चस्का लगा राजनीति का और उसी राजनीति ने उसके कदम बढ़ा दिए जुर्म की दुनिया की ओर...काले चश्मे, लेदर की जैकेट, स्टाइलिश हैट और कद-काठी ऐसी कि होरी और विलेन दोनों उसके सामने पानी मांगे. डॉन दाऊद इब्राहिम का कायल और उसको फॉलो करने वाला. पढ़ने का शौक और टीचर बनने की चाह. ये किसी फिल्मी कहानी का सारांश नहीं बल्कि हकीकत है. उसका स्टाइल किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं था. जी, हां हम बात कर रहे हैं आनंदपाल की. पिता फौज में देखना चाहते थे, लेकिन जिंदगी ने कुछ ऐसी करवट ली कि वो राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर बन गया था. उस पर पांच लाख का इनाम रखा गया. डॉन दाऊद इब्राहिम की मौत के बाद उसे एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई.
नागौर जिले की लाडनूं तहसील के एक छोटे से गांव सांवराद में 31 मई 1975 में पैदा हुए आनंदपाल को पढ़ने का शौक था. उसके पिता का नाम हुकुम सिंह और मां का नाम निर्मल कंवर था. पिता उसे फौज में देखना चाहते थे. वहीं, आनंदपाल ने टीचर बनने के लिए बीएड की ट्रेनिंग भी ली थी. लेकिन आनंदपाल न तो फौज में गया और न ही वो शिक्षक बना. उसे चस्का लगा राजनीति का और उसी राजनीति ने उसके कदम बढ़ा दिए जुर्म की दुनिया की ओर. जब वो जुर्म की दुनिया में आया तो उसने खुद को इतना स्टाइलिश बनाया कि कोई भी उसे देखकर कायल हो जाए. वो सिर पर हैट लगता था. लेदर जैकेट पहनता था और आंखों पर स्टाइलिश चश्मा. जब भी सुनवाई के लिए उसे कोर्ट ले जाया जाता तो वो हीरो स्टाइल में मीडिया में फोटो खिंचवाता था.
#bahubali #anandpalsingh #gangester #mostwanted #wanted #rajutheth #lawrencebishnoi #gopalfogawat #vasundhararaje #rajasthangovernment #rajasthanpolice
LIVE TV देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
Subscribe to TV9 Rajasthan
[ Ссылка ]
[ Ссылка ]
[ Ссылка ]
#TV9Rajasthan #TV9Bharatvarsh #HindiNewsLive
@Associated Broadcasting Company Pvt Ltd
Ещё видео!